Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का आदेश लिया वापस, अब हरियाणा में टैक्स फ्री हुई फिल्म  

Social Share

मुंबई, 11 मई। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर राजनीतिक गलियारे में रस्साकशी जारी है। भाजपा शासित कुछ राज्यों में जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है तो पश्चिम बंगाल ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अब मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने यू टर्न लेते हुए फिल्म को टैक्स फ्री का करने का आदेश चार दिन बाद वापस ले लिया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का आदेश जारी किया है।

मध्य प्रदेश सरकार ने नए फैसले पर कोई सफाई नहीं दी

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत छह मई को सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर यह घोषणा की थी कि ‘द केरल स्टोरी’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया जाता है। अब इस आदेश को रद करने के संबंध में वाणिज्य कर विभाग के मध्य प्रदेश के उपसचिव आर.पी .श्रीवास्तव की ओर से पत्र जारी किया गया है। आदेश में इस बात का उल्लेख है कि 6 मई को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। हालांकि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इस पर कोई सफाई नहीं दी गई है।

उधर हरियाणा सरकार ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री करने की जानकारी दी है। इससे पहले इस फिल्म को यूपी और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री कर दिया गया था। बंगाल, तमिलनाडु और केरल में फिल्म बैन होने के खिलाफ फिल्म के निर्माता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले पर 15 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

गौरतलब है कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। सुदीप्तो सेन की यह फिल्म केरल से हजारों महिलाओं के कथित रूप से लापता होने से जुड़ी घटनाओं से संबंधित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे केरल की महिलाओं को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया और आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने उनकी भर्ती की गई। विवादों में घिरने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है।

Exit mobile version