भोपाल, 4 मार्च। मध्य प्रदेश को रंगों के त्योहार होली से पहले 53वें जिले की सौगात मिली है। अब मऊगंज (Mauganj) प्रदेश का 53वां जिला बन गया है। रीवा से अलग होकर बनाए गए नए जिले में तीन तहसीलें रहेंगी। इस नवीन जिले में 1070 गांवों को शामिल किया गया है जबकि तीन तहसीलों की 12 राजस्व सर्किल और 264 पटवारी हल्के होंगे।
गौरतलब है कि अभी रीवा जिले में 2817 गांव, 12 तहसील, 857 पटवारी हल्के व 42 राजस्व निरीक्षक मंडल है। मऊगंज अभी रीवा जिले से 65 किलोमीटर व हनुमना से 105 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 में की थी घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले ही घोषणा की थी कि यदि प्रदेश में दोबारा भाजपा की सरकार बनती है तो वह मऊगंज को जिला बनाएंगे। वहीं फिर 18 मार्च, 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन नए जिले (उज्जैन में नागदा, गुना में चाचौड़ा और सतना में मैहर) बनाने की घोषणा की थी। लेकिन कांग्रेस की सरकार गिर जाने के बाद इस प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।