Site icon Revoi.in

मध्य प्रदेश : कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर पर कांग्रेस बोली – शिवराज पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

Social Share

भोपाल, 24 मई। कोरोना के नए वैरियंट को ‘इंडियन वैरियंट’ बताने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।

कमलनाथ भी भाजपा को देंगे मानहानि की नोटिस

इसकी एक बानगी यह है कि कमलनाथ के समर्थन में एकजुट राज्य के कांग्रेसजन इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही कमलनाथ भी भाजपा को मानहानि की नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

भाजपा के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को यहां एमपी नगर स्थित साईं बाग थाने में इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा है। साथ ही कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट जाने का भी फैसला किया है। इसके अलावा पार्टी प्रदेशभर में भाजपा के खिलाफ धरना प्रर्दशन भी करेगी। हालांकि इसके पहले सीएम शिवराज सिंह पूरी कांग्रेस की सोच पर ही सवाल उठा चुके हैं।
कमलनाथ ने इस पूरे मामले पर शिवराज सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जो लोग कहते थे कि मेरा भारत महान बनाएंगे, उनके नाकारापन के कारण आज हमारा देश, विश्वभर में बदनाम हो रहा है और हम इस पर दुःख, चिंता व्यक्त करें, सच कहें तो हमको ये देशद्रोही कहेंगे, हम पर एफआईआर करवाएंगे।’

सरकार में हिम्मत है तो मीडिया हाउस पर भी काररवाई करे

इस बीच कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्त ने कहा कि अकेले कमलनाथ नहीं, देश के कई मीडिया हाउस ने कोरोना के इंडियन वैरिएंट शब्द का इस्तेमाल किया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में हिम्मत है तो उन मीडिया हाउस पर भी काररवाई करें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश पुलिस, भाजपा सरकार और संगठन की सेवा में लगी हुई है।

कमलनाथ के खिलाफ कई धाराओं में दर्ज है मामला

गौरतलब है कि ‘इंडियन वैरिएंट’ मामले में कमलनाथ के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट की अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इसमें उनके उस बयान का हवाला दिया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि विदेशों में फैला कोरोना वायरस इंडियन वैरिएंट के नाम से जाना जा रहा है।

कांग्रेस ने इस मामले में एक और ज्ञापन सौंपते हुए कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर वापस लेने की मांग की है। अपने ज्ञापन में पार्टी नेताओं ने अदालत में दिए गए केंद्र सरकार के हलफनामे की कॉपी भी प्रस्तुत की है, जिसमें लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर का इंडियन वैरिएंट देश में फैल रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी विधायकों से विचार विमर्श के बाद कमलनाथ इस पूरे मामले में भाजपा को मानहानि का नोटिस भी देंगे।

कांग्रेस अब पीछे हटने वाली नहीं : विवेक तन्खा

उधर सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने भी भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर वापस ले अन्यथा कानूनी लड़ाई के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पीछे हटने वाली नही है। भाजपा का आरोप राजनीति से प्रेरित है और कमलनाथ जल्द ही भाजपा को मानहानि की नोटिस देने वाले हैं।

शिक्षा मंत्री बोले – कमलनाथ ने देश का नाम बदनाम किया

हालांकि इस पूरे मामले को लेकर भाजपा गंभीर नहीं है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ इसलिए मामला दर्ज हुआ है कि उन्होंने देश का नाम बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब पार्टी की युवा इकाई कमलनाथ के खिलाफ प्रदेशभर में एफआईआर दर्ज कराएगी और उनका पुतला भी फूंकेगी।