Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले – निकाय चुनाव में अधिकारी भाजपा को जबरन वोट दिलवा रहे

Social Share

भोपाल, 14 जुलाई। मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मैहर सीट से विधायक ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि स्थानीय निकाय चुनाव में प्रशासनिक अमला भाजपा को जिताने में लगा हुआ है।

नारायण त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं कई बार बोल चुका हूं कि चुनाव नहीं करना चाहिए। जिस तरह से सदन में हां की जीत हुई, ना की हार हुई, उसी तरह से यहां भी हो जाए। औपचारिकताएं पूरी हो जाएं और प्रमाणपत्र एक दल विशेष को दे दिया जाए।’

राज्य में नगर निकाय चुनाव के मतदान के बीच भाजपा विधायक ने कहा, ‘मैं पूरी टोली में घूम रहा हूं। जिस तरह निर्वाचन आयोग मुझे दिखता है, मुझे लगता है कि निर्वाचन की प्रक्रिया निभाने वाला कोई है ही नहीं। जो कर्मचारी हैं, जो अधिकारी हैं, पटवारी से लेकर ऊंचे स्तर तक, सब एक दल विशेष का प्रचार-प्रसार करते देखे गए हैं। यहां तक कि जिम्मेदार और सक्षम अधिकारी भाजपा को वोट दिलाते देखे गए।

मैहर विधायक ने कहा, ‘मैं भाजपा का विरोधी नहीं बल्कि भाजपा का विधायक हूं। लेकिन जब इस तरह की घटना होती है तो तकलीफ होती है। ये जो देख रहा हूं, इसे बंद होना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘देश में जो माहौल है, सरकार दो मिनट में गिराई जाती है और दो मिनट में बना दी जाती है। वही प्रक्रिया नगर निकाय में भी लागू है, ऐसा सिस्टम नहीं होना चाहिए।’

Exit mobile version