Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : मधवाल ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को बाहर किया, मुंबई इंडियंस की अब गुजरात टाइटंस से मुलाकात

Social Share

चेन्नई, 24 मई। उत्तराखंड के होनहार मीडियम पेसर आकाश मधवाल (5-5) ने बुधवार की रात एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर ऐसा कहर बरपाया कि लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी नाटकीय अंदाज में ढह गई और मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली।

पांच बार की चैंपियन रोहित एंड कम्पनी की अब टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्वालीफायर दो में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से 26 मई को अहमदाबाद में टक्कर होगी और उस मैच की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स से 28 मई को फाइनल में दो-दो हाथ करेगी।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमरन ग्रीन (41 रन, 23 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व सूर्यकुमार यादव (33 रन, 20 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदान से आठ विकेट पर 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मधवाल और उनके साथी गेंदबाजों के सामने एलएसजी की टीम 16.3 ओवरों में 101 रनों पर ही बिखर गई।

लखनऊ के अंतिम 8 बल्लेबाज कुल 32 रन जोड़ सके

चुनौतीपूर्ण स्कोर के सामने एलएसजी एक समय नौवें ओवर में 2-69 की संतोषजनक स्थिति में था। लेकिन उसके बाद 32 रनों के भीतर अंतिम आठ बल्लेबाज आउट हो गए। इनमें चार बल्लेबाज तो मधवाल के शिकार हुए जबकि सर्वोच्च स्कोरर मार्कस स्टोइनिस (40 रन, 27 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) सहित तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए। स्टोइनिस के अलावा लखनऊ की ओर से सिर्फ दो अन्य बल्लेबाज – ओपनर काइल मेयर्स (18 रन, 13 गेंद, तीन चौके) व दीपक हुड्डा (15 रन, 13 गेंद, एक छक्का) दहाई में पहुंच सके।

मधवाल ने 21 गेंदों पर सिर्फ 5 रन देकर पांचों शिकार किए

खास बात यह रही कि 21 गेंदों पर सिर्फ पांच रन देकर अपने पांचों शिकार करने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मधवाल ने प्रेरक मांकड़ (3), आयुष बदोनी (1) व निकोलस पूरन (0) सरीखों को निबटाया। इनमें बदोनी व पूरन को तो मधवाल ने 10वें ओवर की लगातार गेंदों पर लौटाया था। लखनऊ के अंतिम पांच बल्लेबाज 29 गेंदों के भीतर सिर्फ 11 रनों की वृद्धि पर लौट गए।

कैमरन ग्रीन व सूर्यकुमार ने 38 गेंदों पर जोड़े 66 रन

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस की पारी में ओपनरद्वय ईशान किशन (15 रन, 12 गेंद, तीन चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (11 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) पॉवरप्ले मे 38 रनों के भीतर ही निकल गए थे। लेकिन उसके बाद ग्रीन व सूर्या ने 38 गेंदों पर ही 66 रनों की साझेदारी से दल को 100 के पार पहुंचा दिया।

स्कोर कार्ड

हालांकि काबुल के मीडियम पेसर नवीन-उल-हक (4-38) व कलकतिया पेसर यश ठाकुर (3-34) ने लगाम लगाने की कोशिश की, फिर भी तिलक वर्मा (26 रन, 22 गेंद, दो छक्के), नेहल वढेरा (23 रन, 12 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व टिम डेविड (13 रन) ने टीम को 180 के पार पहुंचा दिया।