नई दिल्ली, 30 सितम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने स्पष्ट किया कि सभी प्रत्याशी अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें कोई भी कांग्रेस का अधिकृत उम्मीदवार नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आज नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी और आज ही तीनों उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इनमें पहला नाम पार्टी के वरिष्ठ नेता व लोकसभा सदस्य शशि थरूर का है जबकि एक अन्य वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे और झारखंड कांग्रेस के कृष्णानंद त्रिपाठी दो अन्य प्रत्याशी हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष पूरी चुनावी प्रक्रिया में तटस्थ रहेंगी
मधुसूदन मिस्त्री ने दावा किया इन तीनों में कोई भी पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है और वे अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरी प्रक्रिया में तटस्थ रहेंगी और अगर कोई दावा करता है कि उनके पास उनका आशीर्वाद है, तो यह गलत है।
LIVE: Congress Party Briefing by Shri Madhusudan Mistry at AICC HQ. https://t.co/M7XVqhH0iC
— Congress (@INCIndia) September 30, 2022
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सबसे ज्यादा 14 फॉर्म भरे
मिस्त्री ने कहा, ‘हमें 20 नामांकन फॉर्म मिले हैं, जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे के 14 फॉर्म व शशि थरूर के पांच फॉर्म शामिल हैं और कृष्णानंद त्रिपाठी द्वारा एक फॉर्म जमा किया गया। शनिवार को हम फॉर्मों की जांच करेंगे और कल ही शाम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे, जो वैध हैं।’