Site icon Revoi.in

जयपुर पहुंचे मधुसूदन मिस्त्री, बोले- राजस्थान में बहुमत से फिर सरकार बनाएंगे

Social Share

जयपुर, 10 अगस्त। राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि पार्टी राज्य में एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस नेतृत्व ने पिछले दिनों मिस्त्री को राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया था। इसके बाद, पहली बार जयपुर पहुंचे मिस्त्री ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम बहुमत से सरकार बनाएंगे।’’

भाजपा द्वारा कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का काम ही हो-हल्ला मचाना है। कांग्रेस का काम है लोगों के लिए काम करना, गरीबों को आगे बढ़ाना, राजस्थान को आगे बढ़ाना तथा राजस्थान की जनता की आर्थिक स्थिति कांग्रेस के शासन में और सुधरेगी इसमें कोई दोमत नहीं है। हम सरकार बहुमत से बनाएंगे और अच्छी तरह से बनाएंगे।’’

राजस्थान में हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा हमेशा नकारात्मकता से चुनाव जीतना चाहती है…लोगों को डराकर-धमकाकर, कांग्रेस की ऐसी नीति कभी रही नहीं है। भाजपा ऐसा करती है तो उसकी आदत है, वह आदत से मजबूर है उसमें हम कुछ कर नहीं सकते।’’ जयपुर पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेताओं ने मिस्त्री का स्वागत किया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि मिस्त्री यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा व बैठक करेंगे।