Site icon hindi.revoi.in

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

Social Share

नई दिल्ली, 15 मई। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार को पूर्वाह्न दिल्ली एम्स में निधन हो गया। सिंधिया परिवार की राजमाता का गत तीन माह से इलाज चल रहा था। निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस से भी पीड़ित राजमाता पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर थीं।

सिंधिया परिवार की राजमाता का गत तीन माह से चल रहा था इलाज

गत सात मई को तीसरे चरण के मतदान (गुना लोकसभा) से ठीक पहले ही ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से 70 वर्षीया माधवी राजे को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले महीनों से दिल्ली स्थित अस्पताल में इलाजरत माधवी राजे सिंधिया का स्वास्थ्य क्रिटिकल स्टेज पर पहुंच गया था। गुना संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे व बेटे महाआर्यमन सिंधिया को बीच-बीच में चुनाव प्रचार छोड़कर दिल्ली जाना पड़ा था।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी व बेटा चुनावी प्रचार में पिछले एक माह से गुना-अशोकनगर और शिवपुरी में ही थे। इसी बीच लगातार केंद्रीय मंत्री की मां माधवी राजे सिंधिया की तबीयत में उतार-चढ़ाव की सूचना आ रही थी।

नेपाल के शाही घराने से ताल्लुक रखती थीं माधवी राजे

उल्लेखनीय है कि माधवी सिंधिया भी नेपाल के शाही परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके मायके का भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। माधवी राजे सिंधिया के दादा जु्द्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे। किसी वक्त में वह राणा डायनेस्टी के मुखिया भी रहे थे। माधवी राजे सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता था।

वर्ष 1966 में ग्वालियर के महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया से नेपाल के शाही घराने की राजकुमारी माधवी का विवाह हुआ था। 30 सितम्बर, 2001 को मैनपुरी (यूपी) के नजदीक कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया की विमान हादसे में मृत्यु हो गई थी।

Exit mobile version