Site icon hindi.revoi.in

लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट : मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार

Social Share

लुधियाना, 28 दिसंबर। पंजाब के लुधियाना जिला न्यायलय परिसर में पिछले हफ्ते हुए बम ब्लास्ट मामले के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है। जसविंदर को जर्मनी पुलिस ने भारत सरकार के अनुरोध पर गिरफ्तार किया है। जसविंदर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़ा बताया जा रहा है और दिल्ली-मुंबई में आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।

पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करने का आरोप

45 वर्षीय आतंकी जसविंदर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था। वह सिख फॉर जस्टिस के संस्‍थापक गुरपतवंत सिंह पन्‍नू का काफी करीबी माना जाता है। पन्‍नू भारत में प्रतिबंधित आतंकी है।

जसविंदर ने ही रची थी लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जसविंदर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में धमाके की साजिश रची थी। यही नहीं जसविंदर पाकिस्तानी आतंकियों को हथियार की आपूर्ति भी करता था। वह दिल्ली और मुंबई में भी हमले की साजिश रच रहा था।

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को पंजाब के लुधियाना जिला अदालत में बम धमाका हुआ था, जिसमें हैंडलर गगनदीप की मौत हो गई थी जबकि 5 लोग जख्मी हो गए थे। हमले में उच्च विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि हादसे में जिस गगनदीप सिंह की मौत हुई, उसका ही हाथ वारदात के पीछे था।

Exit mobile version