Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए तैयार हुआ इकाना स्टेडियम, आज लखनऊ पहुंचेगी हार्दिक की आर्मी

Social Share

लखनऊ, 29 जनवरी। कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी का पोस्टर खरीद रहा था तो कई लोग टीम इंडिया के रंग वाली टीशर्ट खरीदते दिखाई पड़े। यह नजारा शुक्रवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई  इकाना क्रिकेट स्टेडियम के बाहर नजर आया। साथ ही यहां पर टिकट खरीदने वालों की लंबी लाइन भी देखने को मिली। राजधानी में क्रिकेट प्रेमियों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।

इस मुकाबले में शामिल होने हार्दिक पंड्या की आर्मी और न्यूजीलैंड की टीम शनिवार की शाम लखनऊ पहुंचेंगी। स्टेडियम के बाहर टिकट की लाइन में खड़े अधिकतर लोगों ने बताया कि उनका ख्वाब सूर्य कुमार की बल्लेबाजी देखने का है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्वेंटी-20 मुकाबला रविवार को अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम पर खेला जाना है। 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ रहेगी।

टिकटों की लंबी लाइन को देखते इस शो के हाउसफुल होने की उम्मीद है। यूपीसीए से मिली जानकारी के अनुसार मुकाबले के लिए आठ हजार टिकट बचे हैं। शुक्रवार को सीतापुर, बाराबंकी, मॉल, मलिहाबाद के साथ अन्य जगहों से लोग यहां पर टिकट खरीदने आये थे। टिकट खरीदने देरी से पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि टिकट तो मिल गया, लेकिन मनमाफिक टिकट नहीं मिल सका।

स्टेडियम के अंदर भी तैयांरियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। खिलाड़ियों के लिए डगआउट तैयार किये गए तो ब्रॉडकास्टर्स टीम कैमरे की पोजीशन सेट करने में जुटी दिखी। इस स्टेडियम पर टीम इंडिया अपना तीसरा ट्वेंटी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी। स्टेडियम पर चल रही पिच की तैयारी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लाल मिट्टी वाले विकेट पर मुकाबला खेला जाएगा। पिच नंबर चार और पांच को बीसीसीआई के क्यूरेटर तापोस चटर्जी के निर्देशन में क्यूरेटर सुरेंद्र कुमार तैयार कर रहे हैं।

सीरीज का पहला मैच रांची में खेलकर भारत और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार शाम चार्टर्ड प्लेन से लखनऊ के लिए रवाना होंगी। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल पहुंचेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के मीडिया प्रभारी तालिब के अनुसार टीमों के अभ्यास के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है। स्टेडियम प्रबंधन ने सुबह के सत्र में अभ्यास की व्यवस्था की है।

Exit mobile version