Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : लखनऊ सुपर जाएंट्स की रोमांचक जीत, अंक तालिका में गुजरात टाइटंस का शीर्ष क्रम छिना

Social Share

लखनऊ, 12 अप्रैल। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार की शाम दोनों टीमों के प्रमुख बल्लेबाजों के बीच दिलचस्प कश्मकश देखने को मिली। लेकिन अंतिम ओवर तक खिंची इस रोमांचक जंग में मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने जहां तीन गेंदों के शेष रहते छह विकेट की जीत हासिल कर ली वहीं लगातार चार जीत लेकर यहां आए गुजरात टाइटंस (GT) का टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) की अंक तालिका में शीर्ष क्रम भी छिन गया।

गिल व सुदर्शन की शतकीय भागीदारी से 180 तक पहुंचा था GT

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य गुजरात टाइटंस के लिए ओपनरद्वय कप्तान शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद, एक छक्का, छह चौके) व साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद, एक छक्का, सात चौके) ने आक्रामक पचासों के बीच दमदार शतकीय भागीदारी कर दी थी, लेकिन बाद के बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजों का मजबूती से सामना करने में विफल रहे और मेहमान दल छह विकेट पर 180 रनों तक जाकर ठहर गया।

मार्करम व पूरन के जवाबी हमलों के बाद बडोनी ने LSG को मंजिल दिलाई

इसके बाद स्थानीय टीम को ओपनर एडेन मार्करम (58 रन, 31 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) व निकोलस पूरन (61 रन, 34 गेंद, सात छक्के, एक चौका) के विस्फोटक जवाबी अर्धशतकों के बाद आयुष बडोनी (नाबाद 28 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने मंजिल दिलाई, जिसने 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 186 रन बना लिए।

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची ऋषभ पंत की टीम

ऋषभ पंत की अगुआई में उतरी लखनऊ टीम ने छह मैचों में लगातार दूसरी व कुल चौथी जीत के सहारे आठ अंक बटोर लिए हैं और अंक तालिका में तीन पायदान की छलांग से खुद को तीसरे स्थान पर ला खड़ा किया है।

स्कोर कार्ड

उधर पंजाब किंग्स के हाथों पहले मैच में हार के बाद लगातार चार जीत दर्ज करने वाली गिल एंड कम्पनी छह मैचों में दूसरी पराजय के साथ आठ अंकों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स (आठ अंक) के मुकाबले कमजोर नेट रन रेट के चलते दूसरे स्थान पर खिसक गई है। दिल्ली कैपिटल्स चालू सत्र में एकमात्र अपराजेय दल है, जिसने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं।

मार्करम व पंत के बीच पहले विकेट पर 65 रनों की भागीदारी

मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्करम व कप्तान पंत (21 रन, 18 गेंद, चार चौके) ने 38 गेंदों पर ही 65 रनों की तेज भागीदारी कर दी। सातवें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा (2-26) ने पंत को लौटाया तो पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने पूरन ने मार्करम के साथ सिर्फ 29 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी कर दी।

पूरन ने ठोका सत्र का चौथा अर्धशतक, बडोनी ने जड़ा विजयी छक्का

कृष्णा ने ही सिर्फ 12वें ओवर में 123 के योग पर मार्करम की विदाई की तो पूरन को बडोनी का साथ मिला और 25 गेंदों पर 32 रन जुड़ गए। हालांकि सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ने वाले पूरन भी अंत तक नहीं टिके और डेविड मिलर भी जल्द लौट गए। लेकिन बडोनी ने धैर्य नहीं खोया और अंतिम ओवर में साई किशोर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ते हुए लखनऊ की जीत पक्की कर दी।

सुदर्शन व गिल ने 73 गेंदों पर जोड़े 120 रन

इसके पूर्व सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन व गिल ने 73 गेंदों पर 120 रनों की साझेदारी से गुजरात टाइटंस को धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि आवेश खान ने 13 ओवर में गिल की पारी को विराम दिया तो लखनऊ के गेंदबाज चढ़ते नजर आए। इस क्रम में रवि बिश्नोई (2-36), शार्दुल ठाकुर व (2-34) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने जोस बटलर (16 रन, 14 गेंद, दो चौके), शेर्फेन रदरफर्ड (22 रन, 19 गेंद, तीन चौके) व  एम. शाहरुख खान (नाबाद 11 रन, छह गेंद, एक छक्का) ने दम दिखाते हुए दल को 175 के पार पहुंचाया।

रविवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयर चैलेंजर्स बेंगलुरु (जयपुर, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version