Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स रोमांचक जीत से तीसरे स्थान पर, अंतिम ओवर में हारा मुंबई इंडियंस

Social Share

लखनऊ, 16 मई। लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने मंगलवार की रात यहां घरेलू समर्थकों के बीच अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में मुंबई इंडियंस को पांच रनों से शिकस्त दी और टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में मुंबई इंडियंस से तीसरा स्थान छीनकर प्लेऑफ में प्रवेश की अपनी उम्मीदें मजबूत कर लीं। हालांकि हार के बावजूद मुंबइया टीम भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

मार्कस स्टोइनिस ने खेली करिअर बेस्ट पारी

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने खराब शुरुआत के बावजूद कठिन पिच पर मार्कस स्टोइनिस की करिअर बेस्ट पारी (नाबाद 89 रन, 47 गेंद, आठ छक्के, चार चौके) की मदद से तीन विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ठोस शुरुआत के बावजूद 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रनों तक जाकर ठिठक गई।

अंतिम ओवर में मोहसिन खान ने मुंबई इंडियंस को जीत से वंचित किया

मुंबई इंडियंस को अंतिम 12 गेंदों पर 30 रनों की दरकार थी। और टिम डेविड (नाबाद 32 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व कैमरन ग्रीन (नाबाद चार रन) ने 19वें ओवर में नवीन-उल-हक के खिलाफ 19 रन जुटा भी लिए। अब अंतिम ओवर में टीम जीत से 11 रन दूर थी। लेकिन कंधे की चोट के कारण घरेलू सत्र से बाहर रहे मोहसिन ने आखिरी ओवर में मुंबई को सिर्फ पांच रन दिए।

ईशान व रोहित ने 90 रनों की साझेदारी से मुंबई को ठोस शुरुआत दी थी

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने मुंबई की जवाबी काररवाई शानदार रही, जब ईशान किशन (59 रन, 39 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व कप्तान रोहित शर्मा (37 रन, 25 गेंद, तीन छक्के,एक चौका) 58 गेंदों पर ही 90 रन जोड़ दिए। हालांकि लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लगातार दो ओवरों में दोनों को पैवेलियन भेजकर मुंबई को आघात पहुंचाया।

इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर सूर्यकुमार यादव (7) व नेहल वढेरा (16) सहित तीन बल्लेबाज नहीं चल सके (5-145)। मुंबई को आखिरी पांच ओवरों में 53 रन चाहिए थे, लेकिन टिम डेविड वैसा करिश्मा नहीं दोहरा सके, जैसा उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था।

स्कोर कार्ड

इससे पहले लखनऊ की शुरुआत ठीक नहीं रही थी, जिसने इस सत्र में अपने लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले काइल मेयर्स को बाहर रखने का अप्रत्याशित फैसला लिया। मेयर्स की जगह उतरे दीपक हुड्डा सिर्फ पांच रन बना सके। दीपक व प्रेरक मांकड़ (0) को जेसन बेहरेनडॉर्फ (2-30) ने तीसरे ओवर में लगातार ओवरों में चलता किया था और पॉवरप्ले की समाप्ति तक 35 पर तीन बल्लेबाज लौट चुके थे, जिनमें क्विंटन डिकॉक (16) भी शामिल थे।

मुंबई के गेंदबाजों ने अंतिम 3 ओवरों में 54 रन खर्च किए

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टोइनिस ने कमान संभाली और उन्होंने कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या (49 रन रिटायर्ड हर्ट, 42 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ 82 रनों की साझेदारी कर दी। पंड्या पारी के दौरान असहज महसूस करने के कारण 16वें ओवर में रिटायर हो गए। लेकिन स्टोइनिस ने निकोलस पूरन (नाबाद आठ रन) को एक छोर पर खड़ा करते हुए और 60 रन जोड़कर टीम को मजबूती प्रदान की। इस क्रम में क्रिस जॉर्डन के डाले 18वें ओवर में दो छक्के व तीन चौकों सहित 24 रन आ गए। स्टोइनिस ने पारी का अंत आकाश मढवाल को छकका लगाकर किया। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 54 रन दे डाले।

प्लेऑफ के बचे 3 स्थानों के कश्मकश तेज

इस मैच के परिणाम के बाद एलएसजी के 13 मैचों में सातवीं जीत से 15 अंक हो गए हैं और वह गुजरात टाइटंस (18 अंक), जिसे प्लॉफ का टिकट मिल चुका है, व चेन्नई सुपर किंग्स (15 अंक) के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि मुंबई इंडियंस के 13 मैचों में छठी हार के बाद 14 अंक हैं। अब लीग दौर के सात मैच बचे हैं और प्लेऑफ के शेष तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच निश्चित रूप से जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

बुधवार का मैच : पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (धर्मशाला, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version