Site icon Revoi.in

टाटा आईपीएल : लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रचा इतिहास, सलामी जोड़ी ने पूरे 20 ओवर की बैटिंग, डिकॉक का तूफानी शतक

Social Share

मुंबई, 18 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को नए इतिहास का सृजन हुआ, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के ओपनरद्वय – क्विंटन डिकॉक और कप्तान केएल राहुल विस्फोटक बल्लेबाजी के बीच आउट ही नहीं हुए। इस क्रम में 20 ओवरों का खेल खत्म हुआ तो एलएसजी ने बिना क्षति 210 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाकर प्लॉफ के दूसरे टिकट का आधार भी तैयार कर लिया।

आईपीएल में पहली बार 20 ओवरों तक विकेट नहीं गिरा

आईपीएल के 15 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब किसी टीम की सलामी जोड़ी पूरे 20 ओवरों तक खेलती रही। इस दौरान डिकॉक और राहुल ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी।

डिकॉक ने 70 गेंदों पर ठोके 140 रन

क्विटंन डिकॉक ने इस पारी में सिर्फ 70 गेंदों पर 10 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 140 रन ठोके। हालांकि इस पारी के दौरान डिकॉक को तीन जीवनदानोें का सहारा भी मिला। फिलहाल उनकी तेजी देख राहुल थम गए। उन्होंने साथी ओपनर का बखूबी साथ निभाते हुए 51 गेंदों पर 68 रन बनाए। इस दौरान चार छक्के और तीन चौके लगाए। दोनों के बीच हुई 210 रनों की साझेदारी भी आईपीएल में पहले विकेट का नया रिकॉर्ड बना गई।

आईपीएल इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी भागीदारी

केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के बीच हुई पार्टनरशिप आईपीएल इतिहास में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। हालांकि आईपीएल इतिहास की यह तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही।

एलएसजी की पारी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो हर किसी ने रन लुटाए। इनमें सर्वाधिक महंगे टिम साउदी रहे, जिन्होंने चार ओवरों में 57 रन दिए। उनके एक ओवर में डिकॉक ने चार छक्के भी जड़े थे। उनके बाद आंद्रे रसेल ने अपने तीन ओवरों में 45 रन खर्च किए।