Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : लखनऊ सुपर जाएंट्स घर में दिल्ली कैपिटल्स से पिटा, कुलदीप-खलील के बाद प्रथम प्रवेशी जेक फ्रेजर चमके

Social Share

लखनऊ, 12 अप्रैल। दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को गेंदबाजी और बल्लेबाजी के समग्र प्रदर्शन के सहारे लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को उसके घर में शिकस्त दे दी और 11 गेंदों के रहते छह विकेट की आसान जीत से टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) की अंक तालिका में स्वयं को फिसड्डी से एक पायदान ऊपर कर लिया।

कुलदीप व खलील अहमद ने एलएसजी को फंसा दिया

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव (3-20) व खलील अहमद (2-41) के सामने ज्यादा मजबूती नहीं दिखा सकी और सातवें क्रम पर उतरे आयुष बदोनी के नाबाद पचासे (नाबाद 55 रन, 35 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) की मदद से सात विकेट पर 167 रनों तक पहुंच सकी।

दिल्ली की जीत में प्रथम प्रवेशी जेक फ्रेजर की तूफानी पारी

जवाबी काररवाई में प्रथम प्रवेशी ऑस्ट्रेलिया के 22 वर्षीय बल्लेबाज जेक फ्रेजर (55 रन, 35 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) की तूफानी पारी और कप्तान ऋषभ पंत (41 रन, 24 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ उनकी बहुमूल्य भागीदारी के सहारे दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवरों में चार विकेट पर 170 रन बना लिए।

दिल्ली कैपिटल्स को एक स्थान का फायदा, एलएसजी चौथे पायदान पर फिसला

दिल्ली कैपिटल्स की टीम छह मैचों में दूसरी जीत के साथ चार अंक लेकर तालिका में अब नौवें स्थान पर आ गई है जबकि छह मैचों में लगातार पांचवीं हार झेल चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम अंतिम स्थान पर जा फिसली है।

स्कोर कार्ड

दूसरी तरफ लगातार तीन जीत के बाद पराजय झेलने वाले एलएसजी को एक स्थान का नुकसान हुआ और पांच मैचों में छह अंक लेकर वह चौथे स्थान पर फिसल गया है। इसका फायदा सीएसके (पांच मैचों में छह अंक) को मिला, जो राजस्थान रॉयल्स (पांच मैचों में आठ अंक) व कोलकाता नाइट राइडर्स (चार मैचों में छह अंक) के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

फ्रेजर व पंत के बीच 46 गेंदों पर 77 रनों की भागीदारी

मैच की बात करें तो आसान लक्ष्य के सामने डेविड वॉर्नर (8) ने फिर निराश किया। लेकिन पृथ्वी शॉ (32 रन, 22 गेंद, छह चौके) ने फ्रेजर के साथ मिलकर पॉवरप्ले पार कराया। इसके बाद फ्रेजर व पंत ने 46 गेंदों पर 77 रनों की भागीदारी से दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया।

स्टब्स व होप ने दिल्ली की जीत पर लगाई अंतिम मुहर

नवीन-उल-हक ने 15वें ओवर में फ्रेजर को 140 के योग पर लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो पंत अगले ओवर में रवि बिश्नोई (2-25) के दूसरे शिकार बने। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 15 रन, नौ गेंद, एक छक्का) व शाई होप (नाबाद 11 रन, 10 गेंद, एक चौका) ने दिल्ली को बहुप्रतीक्षित जीत दिला दी। इनमें होप ने 19वें ओवर में अरशद खान की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

लखनऊ के 7 बल्लेबाज 94 रनों पर लौट चुके थे

इससे पहले लखनऊ टीम खलील व कुलदीप के सामने शुरुआत में ही लय खो बैठी और एक समय 13 ओवरों में 94 रनों पर सात बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें कप्तान केएल राहुल (39 रन, 22 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) व क्विंटन डिकॉक (19 रन, 13 गेंद, चार चौके) के बीच पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी 28 रनों की साझेदारी शामिल थी।

आयुष व अरशद ने 42 गेंदों पर 73 रनों की भागीदारी की

गनीमत रही कि आयुष व अरशद खान (नाबाद 20 रन, 16 गेंद, दो चौके) ने 42 पर अटूट 73 रनों की साझेदारी से टीम को कुछ लड़ने लायक स्कोर दिया। कुलदीप व खलील के अलावा ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार ने भी एक-एक सफलता पाई।

आज का मैच : पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुल्लांपुर, शाम 7.30 बजे)।