Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : केकेआर पर एक रन की रोमांचक जीत से लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी प्लेऑफ में जगह सुरक्षित की

Social Share

कोलकाता, 20 मई। जरूरत के वक्त निकोलस पूरन की आक्रामक अर्धशतकीय पारी (58 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) और फिर रवि बिश्नोई (2-23) की अगुआई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) के लिए संजीवनी बनी, जिसने शनिवार की रात यहां रोमांचक कश्मकश में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को एक रन से हराकर टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अंक तालिका में तीसरे स्थान के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।

रिंकू सिंह की मैराथन कोशिश के बावजूद लक्ष्य से 2 रन दूर रह गया केकेआर

ईडन गॉर्डन्स में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने कमजोर शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 176 रन बनाए थे। जवाब में रिंकू सिंह की मैराथन कोशिश (नाबाद 67 रन, 33 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के बावजूद केकेआर की टीम सात विकेट पर 175 रनों तक जाकर ठहर गई।

जेसन व वेंकटेश ने 61 रनों की साझेदारी से केकेआर को दमदार शुरुआत दी थी

जवाबी काररवाई के दौरान केकेआर ने दमदार शुरुआत की थी और जेसन रॉय (45 रन, 28 गेंद, एक छक्का, सात चौके) व वेंकटेश अय्यर (24 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने पॉवरप्ले की समाप्ति से एक गेंद पहले ही 61 रनों की भागीदारी कर दी। हालांकि इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरे। इस दौरान बिश्नोई ने कप्तान नीतीश राणा (8) और आंद्रे रसेल (7) के रूप में दो बेशकीमती विकेट निकाले।

अंतिम क्षणों में एलएसजी के जबड़े से जीत छीनते-छीनते रह गए रिंकू

केकेआर का स्कोर एक समय 18 ओवरों सात विकेट पर सिर्फ 136 रन था और हार सन्निकट थी। लेकिन रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी पारी से मैच में जान फूंक दी। केकेआर को अंतिम 12 गेंदों पर 41 रन चाहिए थे। यहां रिंकू ने दम दिखाया। उन्होंने 19वें ओवर में नवीन-उल-हक के खिलाफ एक छक्का व तीन चौके सहित 20 रन ठोक दिए।

अब 12 गेंदों पर टीम को 21 रनों की दरकार थी। यश ठाकुर (2-31) अंतिम ओवर लेकर आए तो उन्होंने दो वाइड गेंदें भी डाल दी और रिंकू ने अंतिम तीन गेंदों पर 16 रन (6,4,6) भी जड दिए। लेकिन ओवर में कुल 19 रन ही आ सके और केकेआर को एक रन से पराजय सहनी पड़ी।

कमजोर शुरुआत के बाद बदोनी व पूरन के बीच 74 रनों की तेज भागीदारी

इसके पूर्व एलएसजी को ठोस शुरुआत नहीं मिल सकी और शार्दुल ठाकुर (2-27), सुनील नराइन (2-28) व वैभव अरोड़ा (2-30) के सामने 11वें ओवर की शुरुआत में पांच विकेट पर सिर्फ 73 रन बन सके थे। इनमें क्विंटन डिकॉक (28 रन, 27 गेंद, दो छक्के) व प्रेरक मांकड़ (26 रन, 20 गेंद पांच चौके) ही दहाई में पहुंच सके थे। फिलहाल आयुष बदोनी (25 रन, 21 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ निकोलस पूरन का साथ निभाया। इन दोनों ने 47 गेंदों पर 74 रन जोड़कर टीम को मजबूती प्रदान की।

स्कोर कार्ड

बदोनी 18वें ओवर में लौट गए तो तीन गेंद बाद शार्दूल ने पूरन के तूफान पर ब्रेेक लगाया। लेकिन कृष्णप्पा गौतम (नाबाद 11 रन, चार गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाते हुए एलएसजी को पौने दो सौ के पार पहुंचा दिया और बाद में यही स्कोर एक रन की जीत दिला गया।

प्लेऑफ में तीसरे स्थान पर रहा लखनऊ सुपर जाएंट्स

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने सभी 14 मैच खेलकर 17 अंक (आठ जीत व एक बराबरी) जुटाए और अंक तालिका में तीसरा स्थान पक्का किया। इतने ही अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स बेहतर नेट रन रेट के दूसरे स्थान पर है, जिसने आज ही शाम दिल्ली कैपिटल्स पर 77 रनों की जीत से कटऑफ पार किया था। वहीं गुजरात टाइटंस (13 मैचों में 18 अंक) पहले स्थान पर है।

गुजरात टाइटंस व सीएसके के बीच 23 मई को चेन्नई में पहला क्वालीफायर

इस प्रकार देखें तो प्लेऑफ की शीर्ष तीन टीमों का निर्धारण हो चुका है। इसके साथ ही शीर्ष दो टीमों यानी गुजरात टाइंटस व सीएसके की 23 मई को चेन्नई में प्रस्तावित पहले क्वालीफायर में मुलाकात भी तय हो गई है। वहीं 24 मई को प्रस्तावित एलिमिनेटर में एलएसजी की प्रतिद्वंद्वी टीम का फैसला रविवार को होगा।

प्लेऑफ की चौथी टीम का फैसला आज, मुंबई, राजस्थान व आरसीबी दौड़ में शामिल

लीग चरण के अंतिम दिन रविवार को गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) मुकाबलों से प्लेऑफ की चौथी व अंतिम टीम का फैसला होगा। इस दौड़ में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और राजस्थान रॉयल्स (सभी के 14-14 अंक) शामिल हैं।

आरसीबी व मुंबई इंडियंस में यदि कोई एक टीम जीती तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। लेकिन यदि दोनों टीमें जीतती हैं तो उनमें बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ में प्रवेश करेगी। इसके विपरीत यदि दोनों ही टीमों की हार होती है तो राजस्थान, मुंबई व बेंगलुरु में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ की लाइनअप पूरी करेगी। वहीं केकेआर की 14 मैचों में यह आठवीं हार थी और टीम का अभियान 12 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहकर खत्म हुआ।

रविवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (मुंबई, अपराह्न 3.30 बजे), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस बनाम (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

 

Exit mobile version