Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : लखनऊ सुपर जाएंट्स का भी खुला खाता, SRH को उसके घर में 5 विकेट से दी शिकस्त

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 27 मार्च। गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) घरेलू मैदान पर पिछले प्रदर्शन की पुनरावृत्ति नहीं कर सका और उसे टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में गुरुवार की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG)  के हाथों 23 गेंदों के रहते पांच विकेट की बड़ी शिकस्त खानी पड़ी।

शार्दुल ठाकुर व उनके साथियों ने सनराइजर्स को 190 पर रोका

दरअसल, राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की दूधिया रोशनी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शार्दुल ठाकुर (4-34) सहित एलएसजी के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी पर बाध्य हैदराबादी टीम को नौ विकेट पर 190 रनों तक सीमित किया, जिसने चार दिन पहले इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर (286 रन) खड़ा करने के बाद 44 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। जवाब में सुपर जाएंट्स ने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को भी हंसते-खेलते पार किया और 16.1 ओवरों में पांच विकेट पर 193 रन बना लिए।

पूरन व मार्श के बीच सिर्फ 43 गेंदों पर 116 रनों की तूफानी भागीदारी

लखनऊ की इस आसान जीत के शिल्पी रहे निकोलस पूरन (70 रन, 26 गेंद, छह छक्के, छह चौके) व मिचेल मार्श (52 रन, 31 गेंद, दो छक्के, सात चौके)। इन दोनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियां व उनके बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 43 गेंदों पर हुई 117 रनों की तूफानी भागीदारी का असर था कि उनके लौटने के बाद भी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

स्कोर कार्ड

हालांकि एलएसजी की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ओवर में एडन मार्करम (एक रन) सिर्फ चार रन के स्कोर पर लौट गए। लेकिन इसके बाद पूरन व मार्श की विध्वंसक बल्लेबाजी से विपक्षी आक्रमण तितर-बितर होकर रह गया। कमिंस (2-29) ने नौवें ओवर में पूरन की पारी बंद की तो स्कोर 120 जा पहुंचा था। कमिंस ने अपने अगले ओवर में मार्श को भी लौटाया (3-138)।

इसके बाद आयुष बदोनी (छह रन) व ऋषभ पंत (15 रन, 15 गेंद, एक छक्का) भी त्वरित अंतराल पर निकल गए (5-164)। लेकिन डेविड मिलर (नाबाद 13 रन, सात गेंद, दो चौके) और अब्दुल समद (नाबाद 22 रन, आठ गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने ताबड़तोड़ स्ट्रोक खेलते हुए दल की आसान जीत सुनिश्चित कर दी।

SRH के ट्रेविस हेड व मिचेल मार्श के बीच इकलौती अर्धशतकीय भागीदारी

इसके पूर्व शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद की शुरुआत बिगाड़ दी और तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा (छह रन) व पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन (0) को चलता कर दिया। हालांकि पारी के सर्वोच्च स्कोरर ओपन ट्रेविस हेड (47 रन, 28 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) ने नीतीश कुमार रेड्डी (32 रन, 28 गेंद, दो चौके) संग 32 गेंदों पर 61 रनों की साझेदारी से गाड़ी पटरी पर लौटाई।

प्रिंस यादव ने आठवें ओवर में 76 रनों के कुल योग पर ट्रेविस हेड को बोल्ड मारने के साथ अपना पहला आईपीएल विकेट निकाला तो फिर कोई अर्धशतकीय भागीदारी विकसित नहीं हो सकी ओर हेड व रेड्डी के अलावा हेनरिक क्लासेन (26 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व अनिकेत वर्मा (36 रन, 13 गेंद, पांच छक्के) ही 20 के ऊपर पहुंच सके। हालांकि पैट कमिंस (18 रन, चार गेंद, तीन छक्के) और हर्षल पटेल (नाबाद 12 रन) दल को 190 तक ले जाने में सफल रहे, लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को भी आसान बना दिया।

शुक्रवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version