Site icon Revoi.in

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर, पंजाब किंग्स को हरा दूसरे स्थान पर पहुंचा

Social Share

मोहाली, 28 अप्रैल। मार्कस स्टोइनिस (72 रन, 40 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) व ओपनर काइल मेयर्स (54 रन, 24 गेंद, चार छक्के, सात चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर पंजाब किंग्स को 56 रनों की बड़ी शिकस्त देने के साथ न सिर्फ उससे पिछली हार का हिसाब चुकाया वरन अंक तालिका में स्वयं को दूसरे स्थान पर भी पहुंचा दिया।

स्टोइनिस, मेयर्स, बदोनी व पूरन ने जमकर बरसाए रन

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य एलएसजी ने मेयर्स व स्टोइनिस के बाद आयुष बदोनी (43 रन, 24 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) व निकोलस पूरन (45 रन, 19 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के भी आक्रामक तेवरों के बल पर पांच विकेट पर 257 रन बनाए। यह आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च स्कोर से महज छह रन कम था। सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के नाम है, जिसने 2013 में क्रिस गेल के 175 रनों की मदद से 263 रन बनाए थे।

पंजाब के लिए सिर्फ अथर्व तायडे जड़ सके पचासा

जवाबी काररवाई में पंजाब किंग्स की टीम अथर्व तायडे के पहले आईपीएल पचासे (66 रन, 36 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) व अन्य बल्लेबाजों की कोशिशों के बावजूद 19.5 ओवरों में 201 रनों पर आउट हो गई। तायडे के अलावा सिकंदर रजा (36 रन, 22 गेंद, एक छक्का, चार चौके), जितेश शर्मा (24 रन, 10 गेंद, तीन छक्के), लिएम लिविंगस्टोन (23 रन, 14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व सैम करन (21 रन, 11 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की कोशिशें निरर्थक साबित हुईं।

कप्तान शिखर धवन तीन मैचों के बाद लौटे, लेकिन दो गेंद ही खेल पाए। युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने चार ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट लिए। नवीन-उल-हक ने 30 पर तीन विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई ने दो सफलताएं अर्जित कीं। पंजाब ने 15 ओवरों में चार विकेट पर 152 रन बनाए थे, तभी  आखिरी पांच ओवरों में 106 रनों का लक्ष्य असंभव हो चला था।

स्टोइनिस की बदोनी व पूरन के साथ दो विद्युतीय भागीदारियां

इसके पूर्व लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली। कप्तान केएल राहुल (12 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) भले ही नहीं चले। लेकिन मेयर्स ने तूफानी अंदाज दिखाया और जब वह दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए तो लखनऊ 35 गेंदों पर 74 रन बना चुका था। इसके बाद बदोनी व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ स्टोइनिस ने सिर्फ 46 गेंदों पर 89 रन तोड़ दिए और फिर स्टोइनिस व पूरन के बीच 29 गेंदों पर 76 रनों की भागीदारी हो गई। लखनऊ ने आखिरी छह ओवरों में 73 रन ठोक दिए।

स्कोर कार्ड

पंजाब के गेंदबाजों की किस कदर धुलाई हुई, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि राहुल चाहर को छोड़कर अन्य छह गेंदबाजों ने दस रन प्रति ओवर से अधिक के औसत से रन दिए। फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह ने 54 रन दे डाले तो कैगिसो रबाडा ने 52 रनों की कीमत पर दो विकेट लिए।

8 मैचों में पांचवीं जीत के सहारे लखनऊ के 10 अंक

लखनऊ की यह आठ मैचों में पांचवीं जीत थी और अब उसके राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स व गुजरात टाइटंस के बराबर 10 अंक हो गए हैं। लेकिन नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान, लखनऊ, गुजरात व चेन्नई क्रमशः पहले से चौथे स्थान पर हैं। वहीं पंजाब की आठ मैचों में चौथी हार रही और वह आठ अंकों के साथ आरसीबी के बाद छठे स्थान पर है।

शनिवार के मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (कोलकाता, अपराह्न 3.30 बजे), दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली, शाम 7.30 बजे)।