मुंबई, 10 अप्रैल। नाजुक वक्त पर सिमरॉन हेटमायर की जिम्मेदाराना बल्लेबाजी (नाबाद 59 रन, 36 गेंद, छह छक्के, एक चौका) के बाद अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की मारक गेंदबाजी (4-41) राजस्थान रॉयल्स के काम आई और संजू सैमसन की यह टीम अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) को तीन रनों से हराकर तीसरी जीत के साथ टाटा आईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर जा पहुंची।
WHAT. A. GAME! 👌 👌@rajasthanroyals return to winning ways after edging out #LSG by 3 runs in a last-over finish. 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/8itDSZ2mu7#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/HzfwnDevS9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मध्य क्रम की लडखड़ाहट से उबरते हुए छह विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में मार्कस स्टोइनिस का प्रयास (नाबाद 38 रन, 17 गेंद, चार छक्के, दो चौके) नाकाफी साबित हुआ और एलएसजी की टीम आठ विकेट पर 162 रनों तक पहुंच सकी।
संजू सैमसन की टीम ने केकेआर को दूसरे स्थान पर धकेला
आईपीएल के 15वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की चार मैचों में यह तीसरी जीत थी और उसने छह अंक बटोरकर बेहतर नेट रन रेट के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है, जिसे आज ही दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 44 रनों से मात खानी पड़ी थी। वहीं लगातार तीन जीत के बाद पराजय का सामना करने वाले एलएसजी के पांच मैचों में छह अंक हैं और वह गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बाद पांचवें स्थान पर है।
Trent Boult has set the ball rolling & how! ⚡️ ⚡️
A double-wicket first over from him & @rajasthanroyals make a cracking start with the ball! 👌 👌#LSG lose KL Rahul & Krishnappa Gowtham.
Follow the match 👉 https://t.co/8itDSZ2mu7#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/u2oUNBqX1X
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
ट्रेंट बोल्ट ने एलएसजी की शुरुआत बिगाड़ी
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के समक्ष एलएसजी की शुरुआत बिगड़ गई, जब ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान के.एल. राहुल और कृष्णप्पा गौतम को पारी की पहली दो गेंदों पर चलता कर दिया। इसके चलते क्विंटन डिकॉक (39 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) गहरे दबाव में आ गए। दूसरे छोर पर दीपक हुड्डा (25 रन, 24 गेंद, तीन चौके) और फिर क्रुणाल पांड्या (22 रन, 15 गेंद, दो चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके।
चहल ने 16वें ओवर में डिकॉक और पांड्या को चलता कर लखनऊ टीम को और संकट में डाल दिया। हालांकि स्टोइनिस ने दुष्यंत चमीरा (13 रन,सात गेंद, दो चौके) और फिर आवेश खान (नाबाद सात रन, दो गेंद, एक छक्का) के साथ मिलकर भरसक कोशिश की, लेकिन वे मंजिल से चार रन दूर रह गए। अंतिम ओवर में जीत के लिए लखनऊ को 15 रनों की दरकार थी, लेकिन आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे मध्य प्रदेश के मीडियम पेसर कुलदीप सेन के खिलाफ स्टोइनस व आवेश 11 रन ही बटोर सके।
हेटमायर की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स ने 61 गेंदों पर ठोके 98 रन
फिलहाल हेटमायर ने रविचंद्रन अश्विन (28 रन, 23 गेंद, दो छक्के) के साथ 51 गेंदों पर 68 रन जोड़े। अश्विन के रिटायर्ड आउट होने के बाद भी हेटमायर का बल्ला नहीं रुका और वह दल को 165 तक पहुंचाने में सफल रहे। आरआर ने अंतिम 61 गेंदों पर 98 रन ठोक दिए, जो बाद में निर्णायक साबित हुआ। एलएसजी के लिए जेसन होल्डर व कृष्णप्पा गौतम ने आपस में चार विकेट बांटे।
अजेय गुजरात टाइटंस के सामने एसआरएच
इस बीच सोमवार को डॉ. डीवाई स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद की मुलाकात होनी है। इनमें गुजरात टाइटंस मौजूदा सत्र का इकलौता अजेय दल है, जिसने पहले तीनों मैच जीते हैं वहीं एसआरएच के खाते में तीन मैचों में एक जीत है।