Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : पिछले 267 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले, 12,516 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 12 नवंबर। देश में कोरोना संक्रमण के कम होते दायरे के बीच लगातार 15वें दिन 15 हजार से कम कुल 12,516 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 13,155 रोगी स्वस्थ हुए जबकि दिनभर में 129 लोगों की इस महामारी से मौत हुई। हालांकि केरल में पूर्व की तिथियों में हुई 372 मौतों (बैकलॉग) को भी सरकारी दिशा-निर्देशों के बाद इस आंकड़े में जोड़ने के बाद 11 नवंबर की तारीख में कुल 501 मौतें दर्शाई गईं।

रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ 48.25 फीसदी

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को उपलब्ध कराई गई अद्यतन जानकारी के अनुसार देश में कोविड रोगियों की रिकवरी दर में 0.1 फीसदी का सुधार हुआ और अब यह 98.26 प्रतिशत तक जा पहुंची है। रिकवरी की यह दर मार्च, 2020 के बाद से सर्वोच्च स्तर पर है।

इसी क्रम में मौजूदा एक्टिव रेट 0.40 प्रतिशत है। एक्टिव केस में 1,140 की कमी के बाद गुरुवार तक देश में 1,37,416 सक्रिय मामले थे। यह संख्या पिछले 267 दिनों में सबसे कम है। वैसे गुरुवार को देश के 13 राज्यों में सक्रिय मामले मामूली रूप से बढ़े, जिनमें सर्वाधिक 81 की वृद्धि जम्मू-कश्मीर में दर्ज की गई।

300 दिनों में 110.79 करोड़ लोगों का टीकाकरण

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 300 दिनों में अब तक 110.79 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 11 नवंबर तक कुल 62.10 करोड़ लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 11 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 12,516

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 13,155

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 501 (इनमें केरल का 372 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,44,14,186

अब तक कुल स्वस्थ : 3,38,14,080

रिकवरी दर : 98.26%

अब तक कुल मौतें : 4,62,690

मृत्यु दर : 1.34%

इलाजरत मरीज : 1,37,416 (दैनिक गिरावट 1,140)        

सक्रियता दर : 0.40%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 53,81,889 

300 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,10,79,51,225

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 11,65,286

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 62,10,67,350.

Exit mobile version