Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 17 महीनों में सबसे कम सक्रिय मामले, 11,271 नए संक्रमित

Social Share

नई दिल्ली, 14 नवंबर। कोविड-19 महामारी से लड़ाई के बीच देश में संक्रमण का फैलाव लगातार कम हो रहा है। इस क्रम में शनिवार तक कुल 1,35,918 कोरोना मरीज थे, जिनका देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाज जारी था। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सक्रिय मामलों की यह संख्या पिछले 17 महीनों (522 दिन) में सबसे कम दर्ज की गई है।

लगातार 17वें दिन 15 हजार से कम नए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान 11,271 नए मामले सामने आए। यह लगातार 17वां दिन था, जब 15 हजार से कम नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके सापेक्ष 11,376 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए और 134 लोगों की मौत हुई। हालांकि इसमें केरल का बैकलॉग (पूर्व की तिथियों में हुईं 151 मौतें) जोड़कर कुल 285 मौतें दर्शाई गईं।

देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.26 प्रतिशत है जबकि मौजूदा एक्टिव रेट गिरकर 0.39 प्रतिशत तक जा पहुंचा है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.90 प्रतिशत है, जो पिछले 41 दिनों से दो प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.01 प्रतिशत है, जो पिछले 51 दिनों से दो प्रतिशत से कम है।

टीकाकरण का आंकड़ा 302 दिनों में 112 करोड़ के पार

इस बीच देशव्यापी टीकाकरण का आंकड़ा 302 दिनों में 112 करोड़ के पार 112.01 करोड़ तक जा पहुंचा है। इनमें शनिवार को 57.43 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। दूसरी तरफ आईसीएमआर के अनुसार 13 नवंबर तक कुल 62.37 करोड़ लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 13 नवंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 11,271

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 11,376

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 285 (इनमें केरल का 151 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,44,37,07

अब तक कुल स्वस्थ : 3,38,37,859

रिकवरी दर : 98.26%

अब तक कुल मौतें : 4,63,530

मृत्यु दर : 1.35%

इलाजरत मरीज : 1,35,918 (दैनिक गिरावट 390)        

सक्रियता दर : 0.39%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 57,43,840 

302 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,12,01,03,225

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,55,904

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 62,37,51,344.

Exit mobile version