Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 558 दिनों में सबसे कम 6,822 नए संक्रमित, अब 95 हजार एक्टिव केस

Social Share

नई दिल्ली, 7 दिसंबर। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरों के बीच भारत में 24 घंटे के भीतर 6,822 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह संख्या पिछले 558 दिनों (लगभग साढ़े 18 माह) में सबसे कम दर्ज की गई। इसके सापेक्ष 10,004 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए तो दिनभर में 82 मौतें हुईं। हालंकि केरल का 138 बैकलॉग जोड़कर कुल 220 मौतें दर्शाई गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

554 दिनों में सबसे कम इलाजरत मरीज

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने वालों की मौजूदा दर 98.36 फीसदी है जबकि एक्टिव रेट घटकर 0.27 फीसदी तक हो गया है। इस प्रकार सक्रिय मामलों में 3,402 की गिरावट के बाद सोमवार तक देश में 95,014 सक्रिय मामले थे। यह संख्या पिछले 554 दिनों में सबसे कम है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.63 प्रतिशत है, जो पिछले 64 दिनों से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी वर्तमान में 0.78 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से एक प्रतिशत से कम है।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 325 जिनों में 128.76 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि छह दिसंबर तक कुल 64.94 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 6 दिसंबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 6,822

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 10,004

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 220 (इनमें केरल का 138 बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,46,48,383

अब तक कुल स्वस्थ : 3,40,79,612

रिकवरी दर : 98.36%

अब तक कुल मौतें : 4,73,757

मृत्यु दर : 1.37%

इलाजरत मरीज : 95,014 (दैनिक गिरावट 819)

सक्रियता दर : 0.27%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 79,39,038

325 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,28,76,10,590

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 10,79,384

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 64,94,47,014.

Exit mobile version