Site icon hindi.revoi.in

हांगझू एशियाई खेल : लवलीना बोरगोहेन ने जीता रजत पदक, फाइनल में चीनी मुक्केबाज से हारीं

Social Share

हांगझू, 4 अक्टूबर। ओलम्पिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने यहां 19वें एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 75 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा में रजत पदक जीता। वहीं 57 किलो वर्ग में परवीन हुड्डा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

मुक्केबाजी में एक रजत सहित 5 पदकों के साथ भारतीय अभियान समाप्त

इसके साथ ही हांगझू खेलों में भारतीय मुक्केबाजों ने एक रजत व चार कांस्य सहित पांच पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया। इनमें लवलीना बोरगोहेन ने रजत तो निकहत जरीन, परवीन हुड्डा, नरेंद्र बेरवाल और प्रीति पवार ने कांस्य पदक जीते।

भारतीय मुक्केबाजों ने पेरिस ओलम्पिक के लिए चार कोटा भी हासिल किए

इस दौरान भारतीय मुक्केबाजों ने पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए चार बॉक्सिंग कोटा भी हासिल किए। इनमें निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), परवीन हुड्डा (57 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) के नाम शामिल हैं।

पूर्व विश्व चैम्पियन व ओलम्पिक पदक विजेजा ली कियान ने लवलीना को शिकस्त दी

हांगझू जिम्नेजियम की रिंग में खेली गई खिताबी बाउट में बोरगोहेन पूर्व विश्व चैम्पियन और दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता रह चुकी चीनी मुक्केबाज ली कियान के खिलाफ 0-5 से हार गईं। लवलीना ने इस वर्ष की शुरुआत में विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भी ली कियान का सामना किया था और उन्हें 4-1 के स्प्लिट डिसीजन से हराया था।

फाइनल में प्रवेश के साथ ही पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकीं बोरगोहेन के खिलाफ चीनी बॉक्सर ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया। बोरगोहेन पहले राउंड में थोड़ी रक्षात्‍मक नज़र आई। हालांकि, उन्होंने कुछ अच्छे पंच लगाकर जजों का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा।

वहीं, दूसरे और आखिरी राउंड में लवलीना ने अपने फुटवर्क का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए राइंड हैंड से कई पंच जड़े, लेकिन ली कियान कहीं ज्यादा आक्रामकर नजर आईं और सर्वसम्मत निर्णय से स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

परवीन हुड्डा को 57 किलो वर्ग में कांसे से संतोष करना पड़ा

वहीं, दिन के अन्य मुकाबले में परवीन हुड्डा 57 किग्रा सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यू टिंग से हार गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मुकाबले में सभी जजों ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज को सर्वसम्मत निर्णय (5-0) से विजेता घोषित किया। इस प्रकार परवीन ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक और पेरिस ओलंपिक कोटे के साथ अपना अभियान समाप्त किया।

Exit mobile version