Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन आसान जीत से क्वार्टरफाइनल में, निशांत देव व निकहत पर भी निगाहें

Social Share

पेरिस, 31 जुलाई। भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलम्पिक की मुक्केबाजी रिंग में अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत करते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बुधवार को महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में लवलीना ने नॉर्वे की सुन्निवा हॉफस्टेड को 5-0 के सर्वसम्मत निर्णय से परास्त किया।

टोक्यो 2020 के दौरान 69 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना इस बार 75 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, जिसमें उन्हें आठवीं वरीयता दी गई है। 27 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज ने हॉफस्टेड के खिलाफ अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया, खासकर जब नॉर्वे की मुक्केबाज ने पहले दो राउंड में आक्रामक रुख अपनाया।

ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में पहली बार उतरीं हॉफस्टेड ने शुरुआत में आक्रामक रवैया दिखाते हुए लवलीना को चुनौती दी। हालांकि, भारतीय मुक्केबाज ने अपने अनुभव का बखूबी फायदा उठाते हुए डिफेंस मजबूत रखा और तीसरे राउंड में अपने अटैक में तेजी लाते हुए अपनी स्थिति कहीं ज्यादा मजबूत कर ली। इस क्रम में लवलीना ने प्रतिद्वंद्वी पर कई सटीक पंच लगाकर जजों को प्रभावित किया, जिससे उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल हुई।

लवलीना का अब मेडल राउंड में प्रवेश के लिए चार अगस्त को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की ली कियान से मुकाबला होगा। ली कियान ने पिछले वर्ष हांगझू एशियाई खेलों के फाइनल में लवलीना को हराया था और स्वर्ण पदक जीता था।

दो अन्य मुक्केबाज निशांत देव व निकहत जरीन से भी उम्मीदें

भारतीय मुक्केबाजी दल की बात करें तो अब सिर्फ दो अन्य भारतीय पेरिस 2024 में मेडल की रेस में बचे हैं। निशांत देव आज रात पुरुषों के 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 में इक्वेडोर के जोस रोड्रिग्ज टेनोरियो से भिड़ेंगे। वहीं, दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन गुरुवार को महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की वू यू से भिड़ेंगी।

पंघल, जैस्मीन व पवार की चुनौती समाप्त हो चुकी है

इसके पूर्व मंगलवार को रिंग उतरे तीन बॉक्सरों – अमित पंघल (51 किग्रा), जैस्मीन लैम्बोरिया (57 किग्रा) और प्रीति पवार (54 किग्रा) को मायूसी हाथ लगी थी। अमित पंघल को राउंड ऑफ 16 में जाम्बिया के पैट्रिक चिनिएम्बा ने 4-1 से हराया तो महिलाओं के राउंड ऑफ 32 में जैस्मीन को फिलिपींस की नेस्थी पेटेसियो ने 5-0 से शिकस्त दी जबकि प्रथम प्रवेशी प्रीति पवार को राउंड ऑफ 16 मुकाबले में कोलम्बिया की येनी एरियास के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था।