Site icon hindi.revoi.in

‘पहचान छिपाकर प्यार करना धोखा’, बोले इंद्रेश कुमार, तो पंकजा मुंडे ने कहा- प्यार-प्यार होता है

Social Share

नई दिल्ली, 12 जून। लव-जिहाद के मुद्दे को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने जबलपुर में लव जिहाद से जुड़े सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्यार प्यार होता है, इसका सम्मान किया जाना चाहिए। वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक और आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्यार के नाम पर हत्या और धर्मांतरण हो रहा है, प्रेम के नाम पर वासना का व्यापार चल रहा है।

दरअसल पंकजा मुंडे जबलपुर में थीं और इंद्रेश कुमार भोपाल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से संबोधित कर रहे थे। जबलपुर पहुंची पंकजा मुंडे से जब लव जिहाद को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्यार प्यार है, प्यार कोई दीवार नहीं देखता, अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्रेम से एक साथ आए हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन अगर इसके पीछे कुछ कड़वाहट और चालाकी है तो इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए।

वहीं आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा कि लव जिहाद के विषय पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहां इसके भी खात्मे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे कैसे होता है की साथ साथ जीने मरने की कसम खाने वाले दो पल में ही खून के प्यासे बन जाते हैं। बाद में पता चलता है कि लड़के ने आइडेंटिटी कुछ और निकलती है, उसका पहना कलावा भी झूठा निकलता है, तो कहीं धर्म परिवर्तन करा दिया जाता है। ऐसे प्यार का क्या मतलब जिसमें दूसरे की पहचान मिटानी पड़ती हो।

साथ ही इंद्रेश कुमार ने ईद उल अजहा में गाय की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोक की भी बात की। उन्होंने कहा कि गाय की कुर्बानी हराम है। गाय की सेवा करनी चाहिए और इसके दूध और दूध से बनी चीजें शिफा (बीमार को अच्छा) देती हैं। उन्होंने बताया कि मुस्लिम मंच के कार्यकर्ता देश भर में गायों की सेवा कर रहे हैं और सदैव करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 21 जून को विश्व योग दिवस भी पूरी श्रद्धा और आस्था की तरह मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस्लाम में योग करना हराम नहीं है। जो भी ऐसी बात करता है उसे इसका मतलब है कि इस्लाम का ज्ञान नहीं है।

Exit mobile version