Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र में गहराया लाउडस्पीकर विवाद, मनसे कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ

Social Share

मुंबई, 10 अप्रैल। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर उपजा विवाद बढ़ता जा रहा है। इस क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने राम नवमी पर आज मुंबई में शिवसेना पार्टी मुख्यालय ‘शिवसेना भवन’ के बाहर लाउडस्पीकर लगाया और उस पर हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि, कुछ ही देर में पुलिसकर्मी मौके पर पहंच गए और इसे बंद करा दिया।

पुलिस ने उस गाड़ी को जब्त कर लिया है, जिस पर हनुमान चालीसा बजाया जा रहा था। साथ ही मनसे नेता यशवंत किल्लेकार को हिरासत में ले लिया गया। आज सुबह ही शिवसेना भवन के सामने रामनवमी के पोस्टर लगाए गए। मनसे ने हनुमान चालीसा बजाने का एलान पहले ही कर दिया था।

राज ठाकरे के बयान से शुरू हुआ विवाद

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बीते हफ्ते राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था, “मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतना अधिक क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर अधिक मात्रा में हनुमान चालीसा के स्पीकर बजने लगेंगे। मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं। मुझे अपने धर्म पर गर्व है।”