Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना : कामारेड्डी जिले में लॉरी व मिनी ट्रक की टक्कर, 8 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

हैदराबाद, 8 मई। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में रविवार की शाम एक लॉरी और मिनी ट्रक की टक्कर होने से छह महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

कामारेड्डी जिले के पुलिस अधीक्षक बी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि यह दुर्घटना एलारेड्डी मंडल में हसनपल्ली गेट के पास शाम करीब पांच बजे हुई, जब लॉरी के चालक ने सड़क पर विपरीत दिशा की ओर अपना वाहन मोड़ दिया और मिनी ट्रक को टक्कर मार दी।

इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से कुछ व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिनी ट्रक में सवार लोग एलारेड्डी बाजार से पितलम मंडल के चिलगार्गी गांव लौट रहे थे। मृतकों में मिनी ट्रक चालक सईलू भी शामिल है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Exit mobile version