Site icon Revoi.in

केरल : सबरीमाला में मासिक पूजा के लिए खुला भगवान अयप्पा मंदिर

Social Share

सबरीमाला, 15 मई। विश्व प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर को मलयालम महीने ‘एडवम’ के लिए 15 से 19 मई तक पांच दिवसीय पूजा हेतु खोल दिया गया है। पर्वतीय मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) को मेलसंथी (प्रधान पुजारी) एन. परमेश्वरन नंबूदरी ने शनिवार शाम पांच बजे थंत्री महेश मोहनारू (मुख्य पुजारी) की उपस्थिति में खोला।

मुख्य पुजारी ने गर्भगृह से लाई गई अग्नि से निचले तिरुमुत्तम में पवित्र अग्नि स्थान (आझी) को प्रज्ज्वलित किया। श्रीकोविल में हालांकि शनिवार शाम कोई अनुष्ठान नहीं किया गया। मासिक पूजा के तौर पर श्रद्धालुओं को रविवार की सुबह से दर्शन के लिए अनुमति है।

इस दौरान गणपति होमम, उषा पूजा, उच्च पूजा, दीपराधना और अथाज पूजा, उदयस्थमन पूजा, कलाभाभिषेकम, पाडी पूजा और पुष्पाभिषेक सहित नियमित अनुष्ठान और पूजा की जाएगी। पूजा-अर्चना पूरी करने के बाद 19 मई को रात 10 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) ने इस अवधि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवाएं शुरू कीं।