भोपाल, 25 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पूर्व मीडिया समन्वयक नरेंद्र सिंह सलूजा के आज पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि इस घटना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को कोई झटका नहीं दिया है, बल्कि नरेंद्र सिंह सलूजा को उनकी आत्मा ने झकझोर दिया है, इसलिए वे ‘सत्य’ के साथ आ गए।
मुख्यमंत्री निवास में नरेंद्र सिंह सलूजा की मौजूदगी में श्री पाराशर ने कहा कि इंदौर में खालसा कालेज की 08 नवंबर की घटना के बाद से नरेंद्र सिंह सलूजा का मन और दिल बेहद आहत है। इसलिए अब वे सत्य के साथ आ गए हैं और यह भाजपा के लिए प्रसन्नता की बात है। लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि अब सलूजा दमदारी से ‘टुकड़े टुकड़े’ गैंग का नेतृत्व करने वाले लोगों द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का भी विरोध करेंगे।
लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि निश्चित तौर पर देश में 1984 में सिखों के खिलाफ हुए दंगों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। सलूजा ने स्वयं कहा कि कमलनाथ भी इसके दोषी हैं। इस अवसर पर सलूजा ने कहा कि जब तक सिख दंगों के दोषियों को सजा नहीं मिल जाएगी, वे उनके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।