Site icon Revoi.in

संसद की सुरक्षा में चूक : लोकसभा स्पीकर बिरला ने पूर्व सांसदों व सांसदों के निजी सहायकों के इंट्री पास रद किए

Social Share

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। संसद भवन परिसर में सुरक्षा को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सख्त हो गए हैं और उन्होंने आज अपराह्न लगभग एक बजे सदन में हुई घटना के बाद पूर्व सांसदों व सांसदों के निजी सहायकों के इंट्री पास रद करने का आदेश जारी किया है।

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित

ओम बिरला ने संसद परिसर की सुरक्षा के उल्लंघन पर कहा, ‘आज जो घटना हुई, वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है। उच्चस्तरीय जांच की जा रही है और उसके अनुसार काररवाई की जाएगी। सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी। सदन गुरुवार पूर्वाह्न 11.00 बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।’

सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई सदन में कूदने वालों की पहचान

दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान दो शख्स विजिटर गैलरी से नीचे कूदकर सदन में आ गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। उनकी पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। कुछ सांसदों ने उनकी पिटाई की और दोनों को तत्काल पकड़ लिया गया। घटना के बाद दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई (विशेष सेल) आरोपितों से पूछताछ करने के लिए संसद पहुंची। इसी क्रम में संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया है।

विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा

सदन में अचानक हुई इस घटना के बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया और नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी के बीच ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में इस विषय पर चर्चा के लिए अपराह्न चार बजे सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा, ‘मैंने आप सब की भावनाओं को पहले व्यक्त कर दिया है। चार बजे इस विषय पर सभी दलों की बैठक बुलाई है।’ इसके बाद, बिरला ने अपराह्न करीब दो बजकर 50 मिनट पर सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे ने सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया

उधर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन की घटना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, ‘…मामला बहुत गंभीर है, यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है। यह इस बारे में है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ पाए और सुरक्षा में सेंध लगाई।’

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘जैसे ही मुझे इसके बारे में पता चला, मैंने सुरक्षा निदेशक को फोन किया। मैंने उनसे कहा कि वे अपडेट दें, उस समय उन्होंने मुझे जो अपडेट दिया था, वह मैंने सदन के साथ साझा किया है। यह चिंता का विषय है, लेकिन हमें विवरण की प्रतीक्षा करनी चाहिए और फिर हम इस पर विचार कर सकेंगें।’