नई दिल्ली, 19 सितम्बर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को घोषणा की कि पुराने संसद भवन को अब ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा क्योंकि संसद की कार्यवाही आज नए भवन में स्थानांतरित हो गई है। संसद का विशेष सत्र सोमवार को पुरानी इमारत में शुरू हुआ था।
ओम बिरला ने नए संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान यह भी घोषणा की कि अब लोकसभा की कार्यवाही में उपयोग किए जाने वाले ‘सदन’, ‘लॉबी’ और ‘गैलरी’ जैसे शब्द नई इमारत को संदर्भित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘जिस भवन (पुराना भवन) में हम सुबह एकत्र हुए थे, उसे अब संविधान सदन के नाम से जाना जाएगा।’ लोकसभा अध्यक्ष ने इस घोषणा के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
पीएम मोदी ने ‘संविधान सदन’ नामकरण का दिया था सुझाव
इससे पहले पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में पूर्वाह्न एक समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुझाव दिया था कि पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान सदन’ रखा जाना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा था, ‘हम नए संसद भवन में स्थानांतरित हो रहे हैं। यह एक शुभ दिन है, यह गणेश चतुर्थी है। मेरा सुझाव है कि जब हम नई इमारत में जा रहे हैं, तो इस इमारत की महिमा कभी कम नहीं होनी चाहिए। इसे सिर्फ पुरानी संसद नहीं कहा जाना चाहिए। इसका नाम संविधान सदन रखा जा सकता है।