Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 26 जून को, उम्मीदवारों के नाम 25 जून तक प्रस्तावित किए जा सकेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 13 जून। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से प्रस्तावित है और इसके तीसरे दिन यानी 26 जून लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को बताया कि किसी भी उम्मीदवार के समर्थन में प्रस्ताव के लिए नोटिस एक दिन पहले मध्याह्न 12 बजे तक सदस्य जमा किए जा सकते हैं। हालांकि, अध्यक्ष के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि सरकार ने अब तक इस पद के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

लोकसभा बुलेटिन में कहा गया है कि चुनाव के लिए तय तिथि से एक दिन पहले मध्याह्न 12 बजे से पहले किसी भी समय कोई भी सदस्य अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य सदस्य के समर्थन में प्रस्ताव की लिखित सूचना महासचिव को दे सकता है। इसमें बताया गया है, ‘मौजूदा मामले में अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रस्ताव की सूचना मंगलवार, 25 जून को मध्याह्न 12 बजे से पहले दी जा सकती है।” पहले दो दिन नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के लिए समर्पित होंगे जबकि अध्यक्ष के चुनाव के लिए 26 जून की तिथि तय की गई है।

संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक

नवनियुक्त संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से तीन जुलाई तक चलेगा। रिजिजू के अनुसार, सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे या प्रतिज्ञान करेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सत्र तीन जुलाई को समाप्त होगा।

27 जून को होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संसद में अपने मंत्रिपरिषद का परिचय कराए जाने की उम्मीद है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे।

उल्लेखनीय है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन वह अपने दम पर 272 का जादुई आंकड़ा हासिल करने से चूक गई। चूंकि पार्टी 240 सीटें जीतने में सफल रही, इसलिए उसने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी), नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू), चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपी-आरवी), एकनाथ शिंदे की शिवसेना सहित अन्य सहयोगियों के समर्थन से सरकार बनाई है। हालांकि भाजपा-एनडीए के नए शामिल मंत्रियों को अधिकतर मंत्रालय आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष पद की घोषणा अभी बाकी है।

Exit mobile version