Site icon hindi.revoi.in

Lok Sabha Elections: दूसरे चरण के मतदान के बीच नेहा सिंह राठौर बोलीं- ‘याद दिलाने को तो बहुत कुछ है फिर भी…’

Social Share

लखनऊ, 26 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण की आठ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही हैं। इस बीच लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से पुरानी घटनाओं को याद दिलाते हुए लोगों से वोट करने की अपील की है। भोजपुरी गायिका ने कोरोना काल से लेकर मणिपुर और महंगाई जैसे मुद्दों को याद दिलाया है।

लोकसभा चुनाव के बीच नेहा सिंह राठौर लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है वो सत्ताधारी दल को निशाने पर लेने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। प्रदेश में आज पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है, जिसे लेकर नेहा सिंह राठौर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्ट पर पोस्ट लिखा और लोगों से वोट की अपील की।

वोटिंग से पहले नेहा राठौर ने याद दिलाई ये बातें
नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘याद दिलाने को तो बहुत कुछ है, फिर भी… कोरोनाकाल में ऑक्सीजन और मूलभूत सुविधाओं की कमी से हुई मौतों को, किसानों की हत्याओं को, मणिपुर की दरिन्दगी को, पहलवान बेटियों के सम्मान को, महंगाई को, बेरोज़गारी को,याद कीजिएगा… उसके बाद अपना वोट डालियेगा।

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर यूपी में काबा गाने के बाद सुर्खियों में आईं थीं, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सत्ताधारी दल और भारतीय जनता पार्टी पर अपने गानों के जरिए निशाना साधती रहती है। पिछले दिनों उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के गाने को अश्लील बताते हुए निशाना साधा था।

Exit mobile version