नई दिल्ली, 17 मई। गांधी परिवार के तीनों सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तीनों नेता पहले रायबरेली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और राहुल गांधी के लिए प्रचार कर वोट मांगेंगे।
गांधी परिवार के तीनों सदस्य फिर पार्टी की परंपरागत अमेठी संसदीय सीट में पार्टी उम्मीदवार के एल शर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। रायबरेली सीट पर श्री गांधी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिनेश प्रताप सिंह से है।
भाजपा उम्मीदवार को पिछले आम चुनाव में सोनिया गांधी ने भारी मतों से पराजित किया था। अमेठी में श्री शर्मा का मुकाबला भाजपा नेत्री तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से है। श्रीमती ईरानी से इस सीट पर पिछले चुनाव में राहुल गांधी हार गए थे।