Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा ने दी विश्व कप जीतने वाली महिला क्रिकेट और कबड्डी खिलाड़ियों को बधाई, बिरला ने देश के लिए गौरव का पल बताया

Social Share

नई दिल्ली, 1 दिसम्बर। लोकसभा ने महिला क्रिकेट विश्वकप, दिव्यांग महिला टी-20 विश्व कप और कबड्डी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की सराहना की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में भारत की महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ”यह संपूर्ण देश के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का विषय है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला क्रिकेट 2025 विश्वकप जीत लिया है।”उन्होंने कहा कि साथ ही हमारे लिये यह भी बड़ी प्रसन्नता का विषय है कि भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहला टी20 महिला क्रिकेट विश्वकप जीता है।

उन्होंने कहा कि आपके साथ यह बात साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपेई को हराकर महिला कबड्डी विश्व कप का खिताब भी जीता है। अध्यक्ष ने गत 15 से 26 नवंबर तक जापान में आयोजित डेफलिंपिक्स प्रतियोगिता में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल रिकॉर्ड बीस पदक जीते जिनमें नौ स्वर्ण, सात रजत तथा चार कांस्य पदक शामिल है।

बिरला ने कहा, ”हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। इन युवा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, दृढ संकल्प, अनुशासन और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए यह असाधारण सफलता प्राप्त की है। हमारे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन न केवल केवल उनकी व्यक्तिगत प्रतिभा को दर्शाता है बल्कि हमारे एथलीटों की सामूहिक शक्ति, संकल्प और समर्पन को भी दर्शाता है। यह जीत उनकी वर्षों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमारे खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों से देश के लाखों युवाओं को जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा मिली है।”अध्यक्ष ने कहा कि यह सभा भारतीय महिला तथा दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करती है तथा उनकी भावी सफलताओं के लिए उन्हें शुभकामनायें देती है।

Exit mobile version