Site icon hindi.revoi.in

‘लॉकअप’ की होस्ट कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी को लगाई लताड़, कहा- ‘मैं तो टूटे हुए पैर के साथ शूटिंग कर चुकी हूं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 10 अप्रैल। कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ में कैदियों का एक और हफ्ता पूरा हुआ और वीकेंड पर बॉलीवुड क्वीन सभी का हिसाब करने एक बार फिर आईं। जजमेंट डे पर मुनव्वर फारुकी से कंगना रनौत काफी निराश नजर आईं और उन्होंने बाकी खिलाड़ियों को भी उनके ढुलमुल रवैये के लिए लताड़ा। उन्होंने इन खिलाड़ियों के एटिट्यूड पर सवाल उठाते हुए याद किया कि कैसे उन्होंने भी टूटे हुए पैर के बावजूद शूटिंग की थी।

कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी को लताड़ा

कंगना रनौत ने मुनव्वर फारुकी से सवाल किया कि आखिर क्यों वह पूरे वक्त ‘लॉकअप’ की जेल में पड़े रहते हैं और शायद ही कभी एक्टिव नजर आते हैं। कंगना इस बात से काफी असंतुष्ट नजर आईं कि कैसे मुनव्वर गेम में पार्टिसिपेट नहीं कर रहे हैं। लॉकअप की होस्ट रनौत ने कहा कि कैदियों को इस बात की आदत हो चुकी है कि वो खुद को बीमार दिखाते रहते हैं, जो कि वह असल में हैं नहीं।

लोगों को इसकी आदत लग गई है

रनौत ने कहा, ‘आप लोगों को अपनी बीमारी फ्लॉन्ट करने की आदत हो गई है।’ उन्होंने बताया कि किस तरह कलाकारों को हर वक्त एनर्जेटिक रहने की जरूरत होती है। कैसे कलाकारों को काफी कम तापमान और आपातकालीन हालातों में भी शूटिंग करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह अनएक्साइडेड होकर गेम नहीं खेलना चाहिए।

टूटे पैर के बावजूद की थी शूटिंग

कैदियों को डांटते हुए कंगना रनौत ने अपना पुराना वक्त याद किया और कहा कि फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान उनके एक पैर में फ्रैक्चर था। उन्होंने बताया कि पैर टूटा होने के बावजूद भी वह बैकफुट पर नहीं आई थीं। वह उन हालातों में भी एनर्जेटिक बनी रहीं और टूटे हुए पैर के बावजूद क्लोजअप शॉट दिए थे। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी।

Exit mobile version