मुंबई, 12 मई। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में जारी लॉकडाउन और 15 दिनों यानी 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। राज्य मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया को यह जानकारी दी।
टोपे ने बताया कि कि कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने लॉकडाउन को और 15 दिनों तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस संबंध में अंतिम निर्णय करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण जल्द ही शुरू होगा। उन्होंने बताया, ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने 20 मई के बाद महाराष्ट्र को कोविशील्ड की 1.5 करोड़ खुराक उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री से वादा किया है। ये वैक्सीन मिलते ही हम राज्य में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे।’
इस बीच राज्य में बीते कुछ दिनों से नए संक्रमित मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है, जिससे सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। लेकिन मृतकों का दैनिक आंकड़ा लगभग 600 से ऊपर ही बना हुआ है।
राज्य स्वास्थ विभाग की ओर से बुधवार की शाम जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 46,781 नए केस दर्ज किए गए जबकि 58,805 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 816 लोगों की मौत हुई।
महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 52.26 लाख से ज्यादा 52,26,710 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 46 लाख से ज्यादा 46,00,196 लोग स्वस्थ हुए हैं और 78,007 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब भी 5.46 लाख से ज्यादा 5,46,129 लोगों का इलाज चल रहा है।