Site icon Revoi.in

ऐतिहासिक कदम : सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ की सुनवाई का पहली बार सजीव प्रसारण

Social Share

नई दिल्ली, 27 सितम्बर। भारतीय न्यायपालिका व्यवस्था में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ गया, जब पहली बार सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की सुनवाई का सजीव प्रसारण शुरू कर दिया गया। आज शुरुआती सत्र में तीन मामलों की सुनवाई में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच शिवसेना पार्टी पर दावा भी शामिल रहा।

सीजेआई की अध्यक्षता में हाल ही में लिए गए सर्वसम्मत निर्णय में सुप्रीम कोर्ट ने 27 सितम्बर से सभी संविधान पीठ की सुनवाई की कार्यवाही को सीधे प्रसारित करने का फैसला किया था। यह फैसला इस संबंध में 2018 में एक फैसला सुनाए जाने के लगभग चार साल बाद आया था। 27 सितम्बर, 2018 को भारत के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र ने संवैधानिक महत्व के मामलों में महत्वपूर्ण कार्यवाही के लाइव टेलीकास्ट या वेबकास्ट को लेकर ऐतिहासिक निर्णय दिया था।

फिलहाल यूट्यूब के माध्यम से कार्यवाही का सीधा प्रसारण

सुप्रीम कोर्ट फिलहाल यूट्यूब के माध्यम से कार्यवाही का सीधा प्रसारण कर रहा है और बाद में इन्हें अपने सर्वर पर जारी किया जा सकता है। लोग सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर बिना किसी बाधा के देख सकते हैं।

गौरतलब है कि अपनी स्थापना के बाद पहली बार 26 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने एक वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से तत्कालीन चीफ जस्टिस (सेवानिवृत्त) एन.वी. रमना की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया था। यह एक औपचारिक कार्यवाही थी क्योंकि उस दिन जस्टिस रमना सेवानिवृत्त हो रहे थे।