वाराणसी, 5 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शहर के मध्य भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत घाट उतारने के बाद फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता ने सोमवार की रात किसी वक्त पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंद्र गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) की हत्या की और मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। मौके पर डीएम, कमिश्नर भी पहुंचे हैं।
भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में उसकी वृद्ध मां, पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुभेंद्र थे। मंगलवार को आशंका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस राजेंद्र के घर गई तो देखा चार शव पड़े हैं और पति राजेंद्र घर से गायब था। घटना के समय घर में उसकी वृद्ध मां थी पर उससे कुछ पता नहीं चल सका।
किसी तांत्रिक के कहने पर राजेंद्र ने वारदात को दिया अंजाम
प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र, जिसका देसी शराब का ठेका है, किसी तांत्रिक के संपर्क में था। तांत्रिक के कहने पर ही राजेंद्र पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से अकसर बात करता था। समझा जाता है कि इसी अनबन में उसने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस ने हत्यारे राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।
किराएदारों को भी नहीं लगी हत्याकांड की भनक
राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने 15 से 20 किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी।
फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपित राजेंद्र का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अब तक उसकी लोकशन का पता नहीं चल पाया है। कई पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
आरोपित पहले भी कर चुका है कई मर्डर
बताया जा रहा है कि राजेंद्र हत्या के मामलों में पहले भी जेल में रह चुका है। आसपास के लोगों ने बताया कि 20 वर्ष पहले भी राजेंद्र गार्ड के साथ कई हत्याएं कर चुका है। वह जेल में सजा काटकर आया है। यह उसकी दूसरी पत्नी थी।