Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : लियोनेल मेसी ने पहली बार नॉकआउट दौर में दागा गोल, ऑस्ट्रेलिया को हरा अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में

Social Share

दोहा, 4 दिसम्बर। दो बार के पूर्व चैंपियन अर्जेंटीना ने शनिवार को पूर्व क्वार्टर फाइनल के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर फीफा विश्व कप फुटबॉल टर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

मेसी ने करिअर के 1000वें मैच का मनाया जश्न

अर्जेंटीनी कप्तान और स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने आखिरकार किसी विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहली बार गोल किया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेसी के करिअर का यह 1000वां मैच भी था, जिसमें उन्होंने अब तक कुल 789 गोल दागे हैं।

अर-रेयान शहर के अहमद बिन अली स्टेडिय में खेले गए मैच के पहले हाफ में मेसी ने 35वें मिनट में गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। 35 वर्षीय मेसी अपना पांचवां विश्व कप खेल रहे हैं और पहली बार उन्होंने टूर्नामेंट के नॉकआउट दौर में अपनी टीम के लिए कोई गोल किया। अपने करिअर में पहले विश्व कप खिताब का इंतजार कर रहे मेसी का यह आखिरी विश्व कप भी हो सकता है।

हाफटाइम तक 1-0 से आगे चल रही अर्जेंटीनी टीम के लिए दूसरा गोल जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में किया। अर्जेंटीना 2-0 की बढ़त के बाद आसान जीत की ओर बढ़ती नजर आ रहा था। हालांकि, 77वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंजो फर्नांडेज ने गोल कर अर्जेंटीनी प्रशंसकों की धड़कनें बढ़ा दीं। इस गोल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुछ और बेहतरीन आक्रमण किए, लेकिन उसे गोल में नहीं बदला जा सका। आखिरी के कुछ मिनट बेहद रोमांचक रहे और ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कोरलाइन की बराबरी के लिए बेचैन दिखी।

अर्जेंटीना की अब नीदरलैंड्स से टक्कर होगी

क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला नीदरलैंड्स से होगा, जिसने दिन के पहले पूर्व क्वार्टर फाइन में अमेरिका को 3-1 से हराकर उसे बाहर का रास्ता दिखाया।

गौरतलब है कि यह विश्व कप कई बड़े उलटफेर के लिए भी चर्चा में है। ग्रुप चरण में ही सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराकर टूर्नामेंट के 92 वर्ष के इतिहास का शायद सबसे बड़ा उलटफेर किया था। हालांकि, मेसी की टीम अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलियाई टीम का राउंड-16 में पहुंचना भी चौंकाने वाला रहा क्योंकि इस चरण से पहले ही स्वदेश लौटने की उम्मीद थी।

Exit mobile version