दोहा, 10 दिसम्बर। फीफा विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अर्जेंटीना के लिविंग लीजेंड फुटबॉलर लियोनेल मेसी काफी गुस्से में नजर आए। दरअसल, क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स के प्लेयर्स आपस में ही भिड़ गए और खूब बवाल हुआ। अब मंगलवार को अर्जेंटीना की टक्कर सेमीफाइनल में पिछले बार के उपविजेता क्रोएशिया से होगी, जिसने ब्राजील को पटखनी दी।
Argentina are through to the Semi-finals!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
आखिरी लम्हों में हुई लड़ाई
अल दाएन शहर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए मैच में कड़ी टक्कर चल रही थी। 88वें मिनट पर स्कोर लाइन अर्जेंटीना के साथ थी। टीम 2-1 से आगे थी। नीदरलैंड्स हर हाल में बराबरी करना चाहता था। खेल के इसी गर्माहट के दौरान अर्जेंटीनी मिडफील्डर लिएंड्रो परेडेस ने नीदरलैंड्स के नाथन एके को टैकल किया। नाथन जमीन पर गिर गए, जिसके चलते मैच रेफरी ने फाउल के लिए सीटी बजाई। अर्जेंटीना के परेडेस इससे नाराज हो गए, उन्होंने बॉल नीदरलैंड्स डगआउट में दे मारी। बस फिर क्या था, डच प्लेयर भी भड़क गए। परेडेस को सबक सिखाने मैदान के भीतर पहुंच गए।
🇦🇷❤️ Another game closer…
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
ऐसे शुरू हुई धक्कामुक्की
डिफेंडर वर्जिल वैन डिक दौड़ते हुए आए और परेडेस को धक्का दे दिया। मैच रेफरी ने किसी तरह दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया। मामला सुझलाने की कोशिश की। परेडेस और बर्ग्यूअस को येलो कार्ड भी दिखाए, इसके बाद खेल दोबारा शुरू हो पाया। पहला गोल दागने वाले नीदरलैंड्स के स्टार खिलाड़ी बेघोर्स्ट ने इंजरी टाइम (90+11) में दूसरा गोल दागते हुए टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच अतिरिक्त समय में 2-2 से बराबरी पर था इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया।
Two Semi-final places have been confirmed! 🙌#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 9, 2022
पेनाल्टी शूटआउट में हुआ फैसला
पेनाल्टी शूटआउट में लियोनेस मेसी ने अपनी पेनाल्टी गोल में बदली जबकि अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड्स के दो प्रयासों को विफल किया। अर्जेंटीना की तरफ से लुटारो मार्टिनेज ने निर्णायक पेनाल्टी पर गोल किया।
Which two sides will join Argentina and Croatia in the final four?
🇲🇦🆚🇵🇹 // 🏴🆚🇫🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 10, 2022
इस बीच शनिवार को अंतिम दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। अल थुमामा स्टेडियम में मोरक्को का सामना पुर्तगाल से होगा जबकि अल बाएत स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस और इंग्लैंड की टक्कर होगी।