Site icon hindi.revoi.in

लिंडा याकारिनो होंगी ट्विटर की नई सीईओ, एलन मस्क मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

Social Share

सैन फ्रांसिस्को, 12 मई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को एक नई सीईओ मिल गई है। अब इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कमान अब एक महिला के हाथों में होगी। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने गुरुवार शाम नए सीईओ को रूप में NBCUniversal की पूर्व एडवर्टाइजिंग चीफ लिंडा याकारिनो के नाम की घोषणा की।

मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं ट्विटर के नए CEO के रूप में लिंडा याकारिनो का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं! लिंडा प्लेटफॉर्म के बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी जबकि मैं मुख्य रूप से व्यवसाय संचालन के साथ उत्पाद डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। इस प्लेटफॉर्म को एक्स यानी सब कुछ एप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’

इससे पहले दिन में एलन मस्क ने कहा था कि उन्हें ट्विटर के लिए एक नया सीईओ या ‘एक्स कॉर्प’ मिल गया है। ट्विटर के सीईओ को अब इसी नाम से जाना जाता है। उन्होंने नये सीईओ का नाम नहीं बताया था, लेकिन कहा था कि वह एक महिला हैं और लगभग छह सप्ताह में काम शुरू कर देंगी।

मस्क ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद खुद इसे संचालित करते रहे हैं और उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह कम्पनी के स्थायी सीईओ नहीं हैं। अरबपति कारोबारी और टेस्ला के प्रमुख ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी चेयरमैन और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बनी रहेगी। मस्क लगभग छह महीने से कह रहे थे कि वह ट्विटर के लिए एक नया सीईओ तलाश रहे हैं।

Exit mobile version