Site icon hindi.revoi.in

इंडिया ओपन 2026 : लिन चुन यी के नाम पहला सुपर 750 खिताब, एन से यंग ने बचाई महिला एकल उपाधि

Social Share

नई दिल्ली, 18 जनवरी। BWF विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर पर काबिज चीनी ताइपे के लिन चुन यी ने रविवार को यहां 9.50 लाख अमेरिकी डॉलर ईनामी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल का अपना पहला सुपर 750 खिताब जीत लिया जबकि मौजूदा विश्व नंबर एक व गत चैम्पियन दक्षिण कोरियाई एन से यंग ने महिला एकल में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखते हुए उपाधि की रक्षा करने में सफल रहीं।

लिन चुन ने सिर्फ 38 मिनट में क्रिस्टी को शिकस्त दी

दो दिन पहले लक्ष्य सेन को तीन गेमों के संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल में हराने के साथ टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म करने वाले 26 वर्षीय लिन चुन ने इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के कोर्ट नंबर एक पर रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में गजब की तेजी दिखाई और तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी को सिर्फ 38 मिनट में 21-10, 21-18 से हरा दिया।

दिलचस्प यह है कि लिन चुन को पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन सुपर 1000 के शुरुआती दौर में बाहर होना पड़ा था। लेकिन नई दिल्ली में उन्होंने शानदार वापसी की। इस क्रम में शनिवार को सेमीफाइनल में उन्होंने 2025 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कनाडा के विक्टर लाई की चुनौती तोड़ी और फिर फाइनल में तीसरी सीड क्रिस्टी को मायूस किया।

एन से यंग से 43 मिनट में हारीं विश्व नंबर दो वांग झी

उधर महिला एकल फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त एन से यंग ने अपना दबदबा कायम रखा और विश्व में नंबर दो चीनी शटलर वांग झी यी को 43 मिनट में 21-13, 21-11 से हराकर सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता। उन्होंने पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 1000 खिताब भी जीता था।

शीर्षस्थ चीनी जोड़ी ने जीता महिला युगल खिताब

इसके पूर्व दिन का पहला खिताब महिला युगल में निर्णीत हुआ, जब लियू शेंग शु व टैन निंग की शीर्ष वरीय चीनी जोड़ी ने 58 मिनट की कश्मकश के बाद जापान की पांचवीं वरीयता प्राप्त युकी फुकुशिमा व सायका मात्सुमोतो पर 21-11, 21-18 से जीत हासिल की।

थाई टीम के नाम मिश्रित युगल का ताज

मिश्रित युगल का ताज तीसरी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के डेचापोल पुवारानुक्रोह व सुपिसरा पेवसम्प्रान को मिला, जिन्होंने एक घंटा 22 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के रोमांचक संघर्ष में डेनमार्क के माथियास क्रिस्टियनसेन और एलेक्जेंड्रा बोजे को 19-21, 25-23, 21-18 से हराया।

पुरुष युगल में भी चीनी जोड़ी चैम्पियन

इंडिया ओपन में चीन को दूसरी खिताबी सफलता पुरुष युगल में मिली, जब चतुर्थ वरीय लियांग वेई केंग व वांग चांग ने टूर्नामेंट के अंतिम फाइनल में हिरोकी मिदोरिकावा व कियोही यामाशिता की जापानी जोड़ी को 65 मिनट की कश्मकश के बाद 17-21, 25-23, 21-16 से हराया।

दुनियाभर के शटलरों का जमावड़ा अब जकार्ता में होगा, जहां 20 जनवरी से इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 प्रतियोगिता में उनके बीच श्रेष्ठता की जंग होगी।

Exit mobile version