Site icon hindi.revoi.in

मोरबी की तरह यूपी के चंदौली में पुल का एक हिस्सा टूटा, पुल पर खड़े थे 12 से 15 लोग, कोई हताहत नहीं

Social Share

चंदौली, 31 अक्टूबर। गुजरात के मोरबी की भांति बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले चंदौली में भी सोमवार तड़के हादसा हो गया, जब चकिया के सरैया गांव में कर्ननाशा नहर पर बने पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। घटना उस समय हुई, जब लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर जर्जर पुल पर खड़े सरैया गांव के कई लोग छठ पूजन देख रहे थे।

नहर में पानी कम था, किसी को गंभीर चोट नहीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त पुल पर लगभग 12 से 15 लोग खड़े थे। इनमें कुछ लोग गिरते हुए पुल के साथ नहर में जा गिरे। वहीं कुछ लोगों को पुल के किनारे खड़े लोगों ने बचा लिया। इस पूरे मामले में राहत की बात यह थी कि नहर में पानी भी कम था, जिसके कारण नहर में गिरने वालों को कोई खास चोट नहीं आई, लेकिन अचानक पुल के गिरने से वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

कोतवाली चकिया को घटना की सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे। जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर मुआयना किया और उसके बाद राहत एवं बचाव कार्य में लग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सरैया गांव से कर्मनाशा नहर गुजरी है। इस नहर के किनारे हर वर्ष सरैया गांव की औरतें छठ पूजन करती थीं।

इस बार भी गांव की महिलाएं और पुरुष सोमवार को सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए नहर पर पहुंचे थे। इस दौरान गांव के बड़े और बच्चे सभी नहर के किनारे जमा थे। एएसपी, चंदौली सुखराम भारती ने बताया कि चकिया में सुबह छठ पूजा के दौरान एक पुराने पुल का एक किनारा टूट गया। फिलहाल हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।

मोरबी पुल हादसे में मृतकों की संख्या 134 तक पहुंची

मालूम हो कि बीते रविवार की शाम गुजरात के मोरबी में भी एक केबल पुल टूटने के कारण पुल पर खड़े 134 लोगों की मौत हो गई। मोरबी के माच्छू नदी पर बना लगभग एक सदी पुराना केबल पुल इस कारण से टूट गया क्योंकि उस पर भार क्षमता से ज्यादा लोग खड़े थे। यह पुल कई हफ्तों के मरम्मत के बाद बीते पांच दिन पहले ही जनता के लिए खोला था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी हादसे के संबंध में सहायता राशि की घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रात कोष से मोरबी केबल पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

Exit mobile version