Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा में फुटबॉल मैच के दौरान बिजली गिरी, 2 खिलाड़ियों की मौत, 25 घायल

Social Share

भुवनेश्वर, 10 अक्टूबर। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के एक गांव में रविवार दोपहर एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो खिलाड़ियों की मौत हो गई और कम से कम 25 लोग घायल भी हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुंदरगढ़ जिले के नुआगांव प्रखंड के बनीलता क्षेत्र के एक खेल के मैदान में एक फुटबॉल मैच चल रहा था। अचानक आसमान में बादल छा गए और बारिश होने लगी। खिलाड़ी कवर लेने के लिए दौड़ रहे थे, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी। इससे दो फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत हो गई। कई अन्य खिलाड़ियों और दर्शकों सहित 25 घायल हो गए।

परतगुटा गांव के माइकल सुरीन (16) और अजय लखुआ (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें राउरकेला के इस्पात अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुछ घायलों को स्थानीय लोगों ने गाय के गोबर में उन्हें उनकी गर्दन तक कवर कर दिया था। उनका मानना था कि इससे बिजली का असर कम होता है। आईजीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉ जगदीश चंद्र बारिक ने कहा कि घायलों में दो की हालत गंभीर है।

गौरतलब है कि ओडिशा देश में सबसे अधिक बिजली गिरने वाला राज्य है। पिछले दो दशकों में 21.73 लाख आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं का दावा किया गया है। इसमें 5,706 लोगों की जान गई है। 2001, 2017 और 2018 को छोड़कर 2000 और 2020 के बीच हर वर्ष ओडिशा में 10,000 से अधिक घटनाएं होती हैं।

Exit mobile version