Site icon hindi.revoi.in

पश्चिम यूपी के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके, शामली रहा केंद्र

Social Share

शामली (मुजफ्फरनगर), 3 फरवरी। पश्चिममी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार देर रात लगभग 9.30 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे दहशत फैल गई। केंद्रीय मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके 3.2 रिक्टर तीव्रता के रहे। भूकंप का केंद्र शामली रहा। हालांकि, किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात्रि 9.30 बजे अचानक से धरती हिलने लगी। भूकंप का एहसास होने पर कुछ लोग घबरा गए और घरों से बाहर दौड़ पड़े। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई। उधर, मुजफ्फरनगर में भी भूकंप के हल्के झटके आने की चर्चा रही।

इससे पहले दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

वहीं गत पांच जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी। उस भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई थी और उसका केंद्र अफगानिस्तान का हिन्दू कुश इलाका रहा था। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Exit mobile version