Site icon Revoi.in

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 थी तीव्रता  

Social Share

बिलासपुर, 14 जनवरी। छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में रविवार की दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 2.18 बजे रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भी खबर दी गई है। तात्कालिक तौर पर जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

बिलासपुर से 122 किमी उत्तर-पूर्व सोन नदी के पास बताया जा रहा भूकंप का केंद्र

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र राजधानी रायपुर से महज 152 किलोमीटर दूर और इंडस्ट्रियल सिटी भिलाई भी भूकंप के केंद्र से महज 169 किलोमीटर दूर था। भूकंप का केंद्र बिलासपुर से 122 किमी उत्तर-पूर्व सोन नदी के पास बताया जा रहा है। गौरेला-पेंड्रा मरवाही सहित अमरकंटक और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा के गांवों में भूकंप के झटके महसूस हुए। जब भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग सन्न रह गए और घरों से बाहर आने लगे।

छत्तीसगढ़ से पहले लेह में महसूस किए गए झटके

भारत के किसी राज्य में रविवार के दिन ही यह दूसरा भूकंप था। छत्तीसगढ़ से चंद मिनट पहले लेह लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लेह में दोपहर 1 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता भी 3.1 ही मापी गई थी।

गौरतलब है कि शनिवार,13 जनवरी को भी हिमाचल प्रदेश में दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई थी। दोपहर 1.16 बजे आये 3.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र चंबा क्षेत्र में 9 किलोमीटर की गहराई पर था। दो दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।