Site icon hindi.revoi.in

एलआईआसी का फैसला : पॉलिसीधारकों को अब पॉलिसी के साथ पैन नंबर भी लिंक करना होगा

Social Share

नई दिल्ली, 23 सितम्बर। भारत सरकार के स्वामित्व वाली देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) भी डिजिटलीकरण की ओर तेज कदम बढ़ा रहा है और इसी क्रम में उसने फैसला किया है कि उसके सभी पॉलिसीधारकों को अब पॉलिसी के साथ पैन नंबर भी लिंक करना होगा। एलआईसी ने ट्वीट के जरिए यह सूचना जारी की है। उसकी अधिकृत वेबसाइट पर भी इस आशय की जानकारी उपलब्ध है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पैन (PAN)  और आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ा कर 31 मार्च, 2022 कर दी है। कुछ ऐसा ही नियम मार्केट रेगुलेटर सेबी ने भी तय किया है और निवेशकों से अपने पैन को आधार से लिंक करने को कहा है। इसी क्रम उसने अब एलआईसी को भी पॉलिसीधारकों की पॉलिसी को पैन से लिंक करने को कहा है।

पॉलिसी को ऑनलाइन पैन से कर सकते हैं लिंक

एलआईसी के पॉलिसीधारक घर बैठे ही अपनी पॉलिसी को ऑनलाइन इस प्रकार पैन से लिंक कर सकते हैं –

घर बैठे पता कर सकते हैं पॉलिसी का स्टेटस

एसएमएस के जरिए भी पा सकते हैं जानकारी

Exit mobile version