नई दिल्ली, 17 अगस्त। सार्वजानिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कम्पनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बंद (लैप्स) हो चुकीं व्यक्तिगत बीमा पॉलिसियों को पुनर्चलन का मौका देते हुए पॉलिसीधारकों के लिए एक अभियान शुरू किया है। इसके तहत यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) छोड़कर सभी पॉलिसियों को विशेष अभियान के तहत विलंब शुल्क में छूट के साथ फिर से चालू किया जा सकेगा।
17 अगस्त से 21 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
एलआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह अभियान 17 अगस्त को शुरू होकर 21 अक्टूबर, 2022 तक चलेगा। बयान के अनुसार, यूलिप के अलावा अन्य सभी लैप्स पॉलिसियों को पहली प्रीमियम में चूक की तिथि से पांच वर्ष की अवधि के भीतर कुछ शर्तों के साथ फिर से चालू किया जा सकता है। यह अभियान उन पॉलिसीधारकों के लाभ के लिए शुरू किया गया है, जो किसी कारण से प्रीमियम का भुगतान करने में सक्षम नहीं थे और उनकी पॉलिसी बंद हो गई थी।
बंद पॉलिसियों के पुनर्चलन पर आप पा सकते हैं इतनी छूट
एलआईसी के अनुसार सूक्ष्म बीमा पॉलिसी के लिए विलंब शुल्क पर 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी ताकि जोखिम को कवर किया जा सके। एक लाख रुपये तक के कुल प्रीमियम के लिए विलंब शुल्क में 25 प्रतिशत की रियायत दी जाएगी। छूट की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है। वहीं, एक से तीन लाख रुपये के प्रीमियम के लिए अधिकतम छूट 3,000 रुपये है। इसी तरह तीन लाख रुपये से अधिक के प्रीमियम पर विलंब शुल्क में अधिकतम 3,500 रुपये की रियायत के साथ 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी।