Site icon hindi.revoi.in

नाइजीरिया में लासा बुखार से 32 लोगों की मौत, 759 संदिग्ध मामले आए सामने

Social Share

अबुजा, 1 फरवरी। पश्चिम अफ्रीकी देश नाइजीरिया में लासा बुखार से इस साल की शुरुआत से अब तक कम से कम 32 लोगों की मौत हो चुकी है। एक आधिकारिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

नाइजीरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट के अनुसार इस बुखार पुष्ट मामलों की संख्या 74 हो गई, जबकि इसी अवधि में कुल 759 संदिग्ध मामले सामने आए है। 26 जनवरी को, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया था कि बुखार के प्रकोप को देखते हुए देश भर लासा बुखार आपातकालीन अभियान को सक्रिय कर दिया गया।

एनसीडीसी ने कहा कि वह मृत्यु दर को कम करने के लिए राज्य की सार्वजनिक स्वास्थ्य टीमों सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। लासा बुखार एक वायरल संक्रमण है जो वायरस के कारण होता है। नाइजीरिया में यह रोग पूरे वर्ष होता है, लेकिन शुष्क मौसम के दौरान इसके मामले अधिक बढ़ जाते हैं। एनसीडीसी के अनुसार पिछले वर्ष नाइजीरिया में इस बीमारी से कम से कम 80 लोगों की मौत हुई थी।

Exit mobile version