मुंबई, 31 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 24 घंटे पूर्व जहां सत्र का सबसे कम स्कोरिंग (260 रन) वाला मैच देखने को मिला था वहीं गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम के दर्शक सर्वोच्च स्कोरिंग वाली टक्कर के साक्षी बने, जब दो टीमों ने मिलकर 421 रन ठोक दिए। फिलहाल रनों की इस बरसात में के.एल राहुल की अगुआई वाला प्रथम प्रवेशी दल लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) भाग्यशाली साबित हुआ और उसने तीन गेंदों के शेष रहते गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को छह विकेट से शिकस्त दे दी।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👌 👌
A mighty batting performance from @LucknowIPL to seal their maiden IPL victory. 👏 👏 #TATAIPL | #LSGvCSK
Scorecard ▶️ https://t.co/uEhq27KiBB pic.twitter.com/amLhbG4w1L
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022
रवींद्र जडेजा की कप्तानी में लगातार दूसरा मैच गंवाने वाले सीएसके ने टॉस हारने के बाद ओपनर रॉबिन उथप्पा (50 रन, 27 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) और शिवम दुबे (49 रन, 30 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी अंशदानों से सात विकेट पर 210 रन बनाए थे। यह किसी पारी में इस सत्र के सर्वोच्च स्कोर की बराबरी थी।
क्विंटन डिकॉक की शानदार पारी के बाद लुइस के नाम तीव्रतम पचासा
लेकिन ओपनर क्विंटन डिकॉक (61 रन, 45 गेंद, नौ चौके) की शानदार पारी के बाद सत्र का तीव्रतम पचासा (नाबाद 55 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) जड़ने वाले ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एविन लुइस व युवा आयुष बदोनी (नाबाद 19 रन, नौ गेंद, दो छ्क्के) ने नाजुक वक्त पर बहादुरी दिखाई और एलएसजी ने 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 211 रन बनाकर पहली जीत हासिल कर ली।
Eyes on the target 👀💪#LSG #AbApniBaariHai #LSGvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/y60AwKSgtT
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 31, 2022
राहुल और डिकॉक के बीच 62 गेंदों पर 99 रनों की साझेदारी
पहले मैच में असफल रहे कप्तान राहुल (40 रन,26 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व क्विंटन डिकॉक ने सीएसके द्वारा रखे गए कठिन लक्ष्य का दमदारी से पीछा करते हुए 62 गेंदों पर ही 99 रनों की साझेदारी कर दी थी। राहुल और मनीष पांडेय के लौटने के बाद डिकॉक 15वें ओवर में तीसरे विकेट पर 139 के योग पर आउट हुए तो लखनऊ को 30 गेंदों पर 67 रनों की दरकार थी।
A 2⃣3⃣-ball FIFTY! 🔥 🔥
What a sensational knock this has been by Evin Lewis! 👌 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/uEhq27KiBB#TATAIPL | #LSGvCSK | @LucknowIPL pic.twitter.com/z5LS5u7l2O
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022
लेकिन लुइस ने कमान संभाली और दीपक हुड्डा (13) के साथ स्कोर 171 तक पहुंचाया। डुड्डा लौटे तो भी एलएसजी की टीम 16 गेंदों पर जीत से 40 रनों के फासले पर थी। फिलहाल आईपीएल में सिर्फ दूसरा मैच खेलने उतरे दिल्ली के ऑफ स्पिनर बदोनी ने लुइस के साथ मिलकर नाजुक वक्त पर करिश्माई प्रदर्शन से दल की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
After match no. 7⃣, here's how the #TATAIPL 2022 Points Table looks 🔽 #LSGvCSK pic.twitter.com/3MW6asXWdw
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2022
इसके पूर्व सीएसके की पारी में साथी ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (1) को जल्द खोने के बावजूद रॉबिन उथप्पा ने मोईन अली (35 रन, 22 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ मिलकर आठवें ओवर में 84 रनों तक पहुंचा दिया। फिर शिवम दुबे व अंबाती रायुडु (27 रन, 20 गेंद, दो छ्क्के, दो चौके) ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 60 रन जोड़े।
अंत में महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 16 रन, छह गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान जडेजा (17 रन, नौ गेंद, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 200 के पार पहुंचाया। फिलहाल यह स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ। लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई ने आपस में छह विकेट बांटे।
केकेआर और पंजाब किंग्स की मुलाकात आज
लीग में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगा। अब तक एक जीत और एक हार का सामना कर चुके केकेआर की वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स से टक्कर होगी।